यूपी में इस जगह 100 करोड़ रुपए से बनेगा ओवरब्रिज

यूपी में इस जगह 100 करोड़ रुपए से बनेगा ओवरब्रिज
Balrampur News

प्रदेश में स्थित प्रसिद्ध देवीपाटन धाम में अब एक नया रेलवे ओवरब्रिज बनने जा रहा है. इस ओवरब्रिज का निर्माण करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. यह परियोजना न केवल धार्मिक स्थल के आसपास के परिवहन नेटवर्क को बेहतर बनाएगी. बल्कि यातायात की समस्याओं को भी हल करेगी और श्रद्धालुओं के लिए यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाएगी.

100 करोड़ की लागत से बनने वाला रेलवे ओवरब्रिज

देवीपाटन धाम एक प्रमुख तीर्थ स्थल है. जहां हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. यहाँ की सड़कें और रेलवे ट्रैक अक्सर भारी यातायात से प्रभावित रहते हैं. जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण से इन समस्याओं का समाधान होगा. क्योंकि यह रेलवे क्रॉसिंग को पार करने वाले यातायात को निर्बाध रूप से चलने में मदद करेगा. शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर धाम में मां पाटेश्वरी का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को अब जाम की परेशानी से नहीं जूझना पड़ेगा. तुलसीपुर शहर के हरैया चौराहा के पास रेलवे क्रासिंग पर सौ करोड़ की लागत से ओवरब्रिज बनाने के प्रस्ताव को शासन से मंजूरी मिली है. यह रेलवे क्रासिंग बंद होने पर श्रद्धालुओं के साथ ही शहर की 20 हजार से अधिक की आबादी को घंटों जाम की परेशानी से जूझना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: यूपी में इन किसानों को मिलेगा बड़ा फायदा, खाते में आएंगे पैसे

Read Below Advertisement

डीएम पवन अग्रवाल ने बताया कि तुलसीपुर नगर स्थित हरैया चौराहा के पास रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के लिए स्वीकृति मिल गई है. बजट आवंटित कर दिया है. जल्द ही कार्य शुरु कराया जाएगा. तुलसीपुर शहर में हरैया चौराहा के पास रेलवे ओवरब्रिज व पहुंच मार्ग निर्माण के लिए दो विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। परियोजना प्रबंधक राज्य सेतु निगम निर्माण इकाई बाराबंकी को रेलवे ओवरब्रिज और लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड को पहुंच मार्ग का निर्माण कराना है. यह ओवरब्रिज देवीपाटन धाम के आसपास के क्षेत्र की कनेक्टिविटी को भी सुधारने में सहायक होगा. इसके निर्माण से न केवल स्थानीय क्षेत्र बल्कि आस.पास के जिलों के लिए भी यात्रा में सुविधा होगी. रेलवे क्रॉसिंग पर अक्सर यातायात जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती थी. खासकर जब ट्रेनें गुजरती थीं. ओवरब्रिज के बनने से यह समस्या समाप्त हो जाएगी. जिससे यातायात सुचारू रूप से चलेगा.

यह भी पढ़ें: यूपी के इन 8 जिलों में पारा 40 के पार, मौसम विभाग के तरफ से अलर्ट जारी

क्षेत्रीय विकास की नई दिशा, श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित यात्रा

साथ ही तुलसीपुर शहर की 20 हजार से अधिक आबादी को जाम से प्रतिदिन जूझना पड़ता है. हरैया चौराहा के पास एसएच 158 (बहराइच-सिरसिया-तुलसीपुर-गुलरिहा मार्ग) के किलोमीटर 68 में स्थित रेलवे सम्पार संख्या-123 ए पर टू-लेन ओवर ब्रिज का निर्माण कराने के लिए भी शासन ने 99 करोड़ 69 लाख 51 हजार रुपये स्वीकृत किए हैं। इसमें ओवर ब्रिज निर्माण पर 36 करोड़ 75 लाख 81 हजार रुपये और पहुंच मार्ग पर 62 करोड़ 93 लाख 70 हजार रुपये खर्च होंगे. शासन स्तर से ओवर ब्रिज व पहुंच मार्ग निर्माण के लिए 34 करोड़ 89 लाख 33 हजार रुपये अवमुक्त कर दिए गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शासन स्तर से मिली स्वीकृति के बाद अब जल्दी इसके निर्माण पर खर्च होने वाली धनराशि का बजट भी मिलने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले को बड़ी सौगात, 10 अप्रैल को निर्माण करने वाली कंपनियों का होगा चयन

तुलसीपुर शहर में हरैया चौराहा के पास एसएच 158 (बहराइच-सिरसिया-तुलसीपुर-गुलरिहा मार्ग) के किलोमीटर 68 में स्थित रेलवे फाटक पर प्रतिदिन 14 जोड़ी सवारी व कई मालवाहक ट्रेनें गुजरती हैं. ट्रेनों के आने पर रेलवे फाटक बंद होने से दोनों तरफ घंटों जाम लग जाता है. चौत्र व शारदीय नवरात्र में देवीपाटन धाम में एक माह तक लगने वाले राजकीय मेले के दौरान जाम की परेशानी श्रद्धालुओं को काफी परेशान करती है. देवीपाटन धाम में हर साल हजारों श्रद्धालु आते हैं. रेलवे ओवरब्रिज के बनने से उन्हें अधिक सुरक्षित यात्रा करने का अवसर मिलेगा. जिससे उनके यात्रा अनुभव में सुधार होगा. यह परियोजना स्थानीय व्यापार और यातायात को बढ़ावा देगी. इसके कारण इलाके में नई रोजगार संभावनाएँ भी उत्पन्न होंगी. जो स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाएंगी.

यह भी पढ़ें: यूपी में यहां बनेगी नई सड़क, एक करोड़ रुपए से नालों का भी होगा निर्माण

On

ताजा खबरें

यूपी में बस्ती के पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी के इस दावे से मची सियासी हलचल, अटकलों का दौर शुरू
यूपी के इस जिले में 200 किसानों को बड़ा नुकसान, आग लगने से फसल तबाह
यूपी में भू -माफिया को लेकर सरकार सख्त, जल्द लाएगी नया कानून
यूपी के इस जिले में चला बुलडोजर, 19 बीघे की सरकारी जमीन पर था कब्जा
यूपी के इस जिले को बड़ी सौगात, 10 अप्रैल को निर्माण करने वाली कंपनियों का होगा चयन
Basti: 6 सूत्रीय मांगोें को लेकर जेल भरो आन्दोलन 9 से
यूपी के इन 8 जिलों में पारा 40 के पार, मौसम विभाग के तरफ से अलर्ट जारी
लखनऊ मेट्रो का कब शुरू होगा दूसरे चरण का काम ? जाने कब से नए रूट पर लखनऊ में चलेगी मेट्रो
IPL News: शाहरुख खान ने इस खिलाड़ी को कह दी यह बड़ी बात
वक्फ कानून को लेकर बोले जगदम्बिका पाल, बस्ती पहुंचने पर पार्टी नेताओं ने किया स्वागत