यूपी में यहां बनेगी नई सड़क, एक करोड़ रुपए से नालों का भी होगा निर्माण

यूपी के इस जिले में बनेगी नई सड़क
इस नई सड़क के निर्माण का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के निवासियों को बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान करना है. यह सड़क न केवल क्षेत्रीय यात्रा को सरल बनाएगी. बल्कि यह स्थानीय व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य बुनियादी सुविधाओं तक पहुंच को भी बढ़ावा देगी. इसके अलावा सड़क परियोजना से रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे. जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा. स्वच्छ मेरठ स्वस्थ मेरठ मुहिम के तहत गुरुवार सुबह 9ः30 बजे जयभीम नगर वार्ड 13 में विशेष सफाई अभियान चलाया गया. प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. हरपाल सिंह ने जनता की समस्या सुनीं. प्रताप नगर, शिवशक्ति विहार, जयभीम नगर और भोपाल विहार का भ्रमण करके समस्याओं से रूबरू हुए.
Read Below Advertisement
नई सड़क का उद्देश्य, सुरक्षित और तेज़ यातायात
प्रताप नगर में खाली प्लाटों में कूड़ा डंप करने वालों पर जुर्माना लगे. प्लाटों की बाउंड्रीवाल न करने वालों पर भी कार्रवाई हो. संजय नगर, कमला विहार, शिव शक्ति विहार में सीवर लाइन कनेक्ट नहीं है. सीवर उफनते हैं। इनकी सफाई कराई जाए. अंबेडकर भवन से सैन चौक वाली रोड़ चलने लायक नहीं बची है. इसका निर्माण जल्द कराया जाए. सुबह सफाई निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में नगर निगम के स्वच्छता मित्रों ने सड़कों पर झाड़ू लगाई। सड़क पर पड़ा कूड़ा उठाया गया. मशीन लगाकर नालियों की सफाई शुरू कराई गई। एंटी लार्वा स्प्रे किया गया. बीवीजी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सलिल टीम के साथ पहुंचे। प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने जिन घरों से नियमित कूड़ा कलेक्शन हो रहा है.
गर्मी के मौसम में जयभीम नगर के मोहल्ले में पेयजल आपूर्ति बड़ी समस्या होती है. वार्ड में एक पानी की टंकी है. एक और पानी की टंकी का निर्माण किया जाए. प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि वार्ड में करीब 3200 मकान हैं. जिनमें से 2700 मकानों से कूड़ा कलेक्शन हो रहा है. लेकिन 1270 मकान से ही यूजर चार्ज मिल रहा है. क्षेत्रीय पार्षद ने कहा कि प्रताप नगर, संजय विहार, भोपाल विहार से कूड़ा कलेक्शन की शिकायत रहती है. स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं. यह सड़क आधुनिक तकनीकों के साथ बनाई जाएगी. जिससे यह लंबे समय तक टिकाऊ रहेगी. सड़कों की चौड़ाई, ड्रेनेज सिस्टम, और साइनबोर्ड्स को ध्यान में रखते हुए इसे तैयार किया जाएगा. इसके अलावा सड़क पर यातायात का संचालन सुचारू रूप से हो सके. इसके लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे.