मुंबई इंडियंस और कोलकाता मैच के बाद भी ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस जारी

मुंबई इंडियंस और कोलकाता मैच के बाद भी ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस जारी
The race for Orange and Purple Cap continues even after the Mumbai Indians and Kolkata match

मुंबई इंडियंस वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच काफी ज्यादा दिलचस्प रहा मुंबई इंडियंस आ नहीं रही थी  वहीं आई तो ऐसा आई कि छा गई सब जगह छा गई लेकिन इस मैच से पर्पल कैप और ऑरेंज कैप में कितना बदलाव हुआ है उसको देखना बहुत ही दिलचस्प होगा तो हम सबसे पहले बात करेंगे ऑरेंज कैप की ऑरेंज कैप यानी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी इसमें सबसे पहले नंबर पर अभी भी बने हुए हैं एलएसजी के निकोलस पूरन इन्होंने दो मैचेस खेले हैं

हाईएस्ट स्कोर इनका 75 रहा है दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस है साही सुदर्शन अ बने हुए हैं दूसरे नंबर पर अभी भी दो मैचेस इन्होंने खेले हैं कुल रन इनका 137 रहा है हाईएस्ट स्कोर की बात करें तो 74 इनका हाईएस्ट स्कोर है तीसरे नंबर पर अभी भी ट्रेविस हेड ही बरकरार है सनराइज हैदराबाद टीम का ये हिस्सा है तीन मैचेस इन्होंने अभी तक खेले हैं और 136 इनके कुल रन रहे हैं 67 इनका हाई स्कोर रहा है चौथे नंबर पर मिचल मार्श लखनऊ सुपर जंस के यह ही टीम मेंबर हैं इन्होंने दो मैचेस में कुल 124 रन बनाए हैं हाईएस्ट स्कोर इनका 72 रहा है पांचवें नंबर पर अनिकेत वर्मा अभी भी अपने पोजीशन पर बरकरार है सनराइज हैदराबाद अ के ये टीम मेंबर हैं तीन मैचेस जिन्होंने खेले हैं तीन मैचेस में इन्होंने कुल 117 रन बनाए हैं हाईएस्ट स्कोर इनका 74 रहा है मतलब अभी भी मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइड राइडर्स के बाद ऑरेंज कैप में तो कोई बदलाव होता हुआ नहीं दिख रहा है बात करते हैं

अगर पर्पल कैप की पर्पल कैप में क्या बदलाव हुआ है वो देखते हैं नूर अहमद अभी अभी भी फर्स्ट पोजीशन पर बने हुए हैं ये मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच से पहले भी फर्स्ट पोजीशन पर बने हुए थे चेन्नई सुपर किंग्स की ये टीम मेंबर हैं को टीम मेंबर हैं तीन मैचेस इन्होंने खेले हैं नौ विकेट्स तीन मैचेस में इन्होंने नौ विकेट्स लिए हैं बेस्ट बॉलिंग इनिंग की अगर इनकी बात करें तो 18 रन पर इन्होंने चार विकेट्स लिए हैं दूसरे नंबर पर अभी भी मिचेल स्टार्क है टीम इनका दिल्ली कैपिटल्स है दो मैचेस खेले हैं आठ इनके कुल विकेट्स रहे हैं बेस्ट बॉलिंग इनिंग की इनकी बात करें तो 35 रन पर पांच विकेट इन्होंने हासिल किया है वहीं तीसरे नंबर पर खलील अहमद चेन्नई सुपर किंग्स के यह भी टीम मेंबर हैं तीन मैचेस में इन्होंने कुल छह विकेट लिए हैं बेस्ट बॉलिंग इनिंग इनकी 29 रन पर तीन विकेट रही है चौथे नंबर पर अभी भी शार्दुल ठाकुर अपने पोजीशन को बनाए हुए हैं लखनऊ सुपर जंस टीम मेंबर हैं दो मैचेस इन्होंने अभी तक खेले हैं छह विकेट्स इन्होंने लिए हैं

34 रन पर चार विकेट इनकी बेस्ट बॉलिंग इनिंग इनकी रही है वहीं पर्पल कैप में टॉप फाइव के फिफ्थ नंबर पर कुलदीप यादव दिल्ली कैपिटल्स के हैं मैच इन्होंने अभी तक दो खेले हैं बेस्ट बॉलिंग इनिंग इनकी 22 रन पर तीन विकेट रही है और विकेट्स इन्होंने दो मैचेस में पांच विकेट्स लिए हैं तो मतलब पर्पल कैप में भी मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के बाद कोई भी ज्यादा बदलाव होता हुआ नहीं दिख रहा है फिलहाल तो अभी यही अपनी पोजीशन को बरकरार किए हुए हैं बाकी अब देखते हैं कि लखनऊ और पंजाब के मैच के बाद इसमें कितना बदलाव आता है

On

ताजा खबरें

यूपी में इस रूट की सड़क का होगा निर्माण, खर्च होंगे 72 करोड़ रुपए
यूपी में जल्द मिल जाएगी घरौनी, 90,573 गाँव है शामिल
यूपी में शख्स की सैलरी 15 हजार, घर आया करोड़ों का नोटिस
यूपी में सभी जिलों के लिए योगी सरकार का तोहफा, मिलेगी यह सुविधा
यूपी में इन रूट पर चलेंगी चालीस समर स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट
उत्तर प्रदेश के इस जिले में बनेंगी यह 5 सड़के, खर्च होंगे करोड़ों रुपए
यूपी में इन दो जिलों के बीच चलेंगी इलेक्ट्रिक बस, होगा यह रूट
Aaj Ka Rashifal 2 April 2025: सिंह, मकर, कन्या, मीन, वृश्चिक, धनु, मेष, मिथुन, कर्क, कुंभ, वृषभ, तुला का आज का राशिफल
यूपी में इस जिले की यह प्रमुख सड़क होगी फोरलेन
यूपी में इन रूट पर चलना हुआ महंगा, UPSRTC ने बढ़ाया बस का किराया, देखें रूट और कितना बढ़ा किराया