इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में रजिस्टर्ड वकीलों के लिए बड़ी खबर, इस काम के लिए मिलेंगे 51,000 रुपये
Lucknow News:
Leading Hindi News Website
On

यह जानकारी एक पत्र के जरिए दी गई. अवध बार एसोसिएशन द्वारा सूचना में कहा गया है - अवध बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों को अत्यन्त हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा पारित प्रस्ताव दिनांक 29.6.2024 के अनुपालन में अवध बार एसोसिएशन के सदस्यों की बेटी की शादी में कुछ रुपये बार से दिए जाने हेतु द डॉटर्स मैरिज स्कीम 2025 आज दिनांक 1 अप्रैल 2025 से लागू की जा रही है. इस दिनांक के पश्चात जिस सदस्य की पुत्री की शादी होती है, उस सदस्य के द्वारा इस स्कीम के तहत आवेदन करने पर अवध बार द्वारा सदस्य की पुत्री की शादी में 51,000 दिया जाएगा.
एसोसिएशन ने सूचना में कहा गया है कि - सदस्यों को यह भी सूचित किया जाता है कि वर्तमान फंड की उपलब्धता को ध्यान में रखकर उपरोक्त स्कीम का शुभारंभ 51,000 रुपये से किया जा रहा है.
On