बस्ती में तैनात चार जजों का तबादला, भदोही से दो नए जजों को मिली बस्ती में नियुक्ति, देखें पूरी लिस्ट
Basti Court News:

इस सूचना के मुताबिक राज्य स्थित बस्ती जिले में जजों के तबादले किए गए हैं. जिसमें 4 जजों का ट्रांसफर हुआ है और दो को बस्ती में नियुक्ति दी गई है. इसमें Additional District & Sessions Judge की श्रेणी में तारकेश्वरी सिंह का तबादला बस्ती से अलीगढ़ कर दिया गया है.
हाईकोर्ट ने क्या कहा?
हाईकोर्ट ने लिस्ट जारी करते हुए कहा- वार्षिक स्थानांतरण-2025 के लिए अनुमोदित अधिकारी अपनी वर्तमान पदस्थापना का कार्यभार सौंपकर अपनी नई पदस्थापना का कार्यभार संभालेंगे, जिसके लिए विस्तृत अधिसूचना शीघ्र ही जारी की जाएगी. जिला न्यायाधीश/प्रभारी अधिकारी स्थानांतरण अधिसूचना जारी होने तक स्थानांतरण संबंधी कोई भी आवेदन अग्रेषित नहीं करेंगे. नई पदस्थापना पर कार्यभार संभालने से पूर्व स्थानांतरण संबंधी कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
हाईकोर्ट ने लिस्ट के संदर्भ में यह भी कहा है कि 26.03.2025 तक प्राप्त स्थानांतरण/समयपूर्व स्थानांतरण पर रोक के सभी आवेदनों पर निर्णय लिया गया है तथा उनके प्रभाव को उपरोक्त अनुसार तत्परता सूची में शामिल कर लिया गया है। अपने सामान्य कार्यकाल के पूरा होने से पहले अपने स्वयं के अनुरोध पर स्थानांतरित किए गए अधिकारी किसी भी टीए/डीए के हकदार नहीं होंगे.