चंद्रमा और मंगल ग्रह से जुड़ेगा यूपी का देवरिया, 2,000 करोड़ रुपये में ISRO बनाएगा डीप स्पेस नेटवर्क
Deoria News
Leading Hindi News Website
On

अगर सब कुछ ठीक रहा तो इसरो जल्द ही देवरिया में ग्राउंड अर्थ स्पेस स्टेशन स्थापित करेगा. इसरो ने सोनू घाट के पास 20 एकड़ जमीन का सर्वेक्षण पूरा कर लिया है और इसे स्पेस स्टेशन के लिए उपयुक्त पाया है. यह लखनऊ के बाद यूपी का दूसरा और भारत का 7वां अर्थ स्टेशन होगा.
हिंदी अखबार हिन्दुस्तान में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार देवरिया में सोनूघाट तिराहे के पास 20 एकड़ की जमीन पर यह नेटवर्क सेंटर बनेगा. इसके लिए करीब 2000 करोड़ रुपये खर्च होंगे. 500 करोड़ निर्माण पर खर्च होंगे. देश के सबसे बड़े 35 मीटर का एंटीना व रडार लगेगा. ऐसा पहला सेंटर सिर्फ बेंगलुरु में है जहां 32 मीटर का एंटीना लगा है.
.jpg)
रिपोर्ट के अनुसार देवरिया में बनने वाले डीप स्पेस सेंटर से चंद्रमा, मंगल पर भेजे जाने वाले सैटेलाइट से डाटा आएगा. यह सेंटर अगले दो साल में पूरी तरह बनकर तैयार हो सकता है. जब शुक्र ग्रह पर भारत अपनी सैटेलाइट भेजेगा तब उसका डाटा भी यहीं रिसीव होगा.
साल 2024 के अगस्त में वैज्ञानिकों की टीम ने इस संदर्भ में दौर किया था. माना जा रहा है कि दौरे के बाद से ही इसरो ने यहां डीप स्पेस नेटवर्क बनाने का निर्णय ले लिया है.
On