यूपी में इन 12 ट्रेनों का बदला गंतव्य स्टेशन, देखें लिस्ट

यूपी में इन 12 ट्रेनों का बदला गंतव्य स्टेशन, देखें लिस्ट
यूपी में इन 12 ट्रेनों का बदला गंतव्य स्टेशन, देखें लिस्ट

उत्तर प्रदेश: यूपी में स्थित आगरा में ट्रेन से यात्रा करने वाले लोग अब ट्रेन पकड़ने के लिए फोर्ट स्टेशन के बजाय ईदगाह रेलवे स्टेशन जाएंगे. रेलवे विभाग ने यात्रियों की सुविधा और ट्रैफिक को संभालने के लिए कुछ आवश्यक निर्णय लिए हैं.

आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त जगह न होने के कारण, वहां ज्यादा ट्रेनें नहीं रूक पाती है. इसी कारण जुलाई के समाप्त होते-होते कुछ ट्रेनों को ईदगाह स्टेशन पर शिफ्ट किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: बहराइच जिले में बनेंगी नई सड़कें, ग्रामीणों को होगा लाभ

रेलवे के अधिकारियों ने इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि यह परिवर्तन धीरे-धीरे कर लागू किया जाएगा जिससे यात्रियों को समय रहते जानकारी मिल सके और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न‌ करना पड़े.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस मेट्रो स्टेशन पर बिछाई जाएगी नई ट्रैक, यात्रियों को होगा लाभ

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा है कि कुल 12 जोड़ी ट्रेनें अब ईदगाह स्टेशन पर रुकेंगी. इनमें से 9 ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन से होते हुए चल रही हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी में बच्चों की सेहत पर खतरा, स्ट्रीट फूड से हर दिन 80-90 बच्चे बीमार

यात्री अब हावड़ा-जोधपुर, हावड़ा-बीकानेर, बनारस-वेरावल, राजेंद्र नगर-अजमेर और बनारस एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों का स्टॉपेज भी ईदगाह स्टेशन रहने वाला है.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस ट्रेन का बदला नंबर, लगेंगे नए कोच

यह परिवर्तन 30 जुलाई से 6 अगस्त के मध्य में अलग-अलग तारीखों से लागू होगा. इसमें कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनें भी शामिल हैं जैसे; भावनगर, ओखा, पटना-अहमदाबाद, आसनसोल, हावड़ा-गांधीधाम, कोलकाता-उदयपुर, इसके साथ ही गुवाहाटी-ओखा, मुजफ्फरपुर-साबरमती और कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस का स्टॉपेज भी अब आगरा फोर्ट के बजाय ईदगाह स्टेशन पर ही होगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में बंद रहेंगे 16 जुलाई से इस तारीख तक स्कूल

On