यूपी पंचायत चुनाव: 18 जुलाई से शुरू होगा वार्डों का पुनर्गठन, शासन को भेजा गया प्रस्ताव

यूपी में निर्वाचन आयोग और राजनीतिक दल सभी मिलकर पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट चुके हैं. इस दौरान मतदाता सूची और नई पंचायत ब्लॉक गठित करने जैसे कदम को चुनावी रूप में बेहद महत्वपूर्ण अब माना जा रहा है. अब यह चुनाव 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी का भी सेमी फाइनल माना जा रहा है.
पंचायती राज विभाग ने बनाया प्रस्ताव
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर तीव्र गति से तैयारी और व्यवस्था करने की कार्य योजना की तैयारी की जा रही है पंचायत चुनाव के लिए वार्डों के पुनर्गठन का काम आगामी 18 जुलाई से प्रारंभ होने की और है जिसमें पंचायतीराज निदेशालय की ओर से शासन को इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है. इस दौरान अगले साल होने वाला उत्तर प्रदेश का पंचायत चुनाव के लिए वार्ड के पुनर्गठन का काम आगामी जुलाई में प्रारंभ हो जाएगा.
इस दौरान ग्राम पंचायत के पुनर्गठन के बाद अब वार्डों के नए सिरे से गठन का प्रावधान प्रारंभ किया जाएगा जनसंख्या की दृष्टिकोण से निर्धन के बाद वार्डों के प्रकाशन का कार्य प्रारंभ आगामी 22 जुलाई तथा 25 और 26 जुलाई से वार्डों के पुनर्गठन पर आपत्तियां आमंत्रित भी की जाएगी 13 अगस्त तक वार्डो का नए सिरे से गठन का कार्य पूरा करके राज्य निर्वाचन आयोग को ब्यौरा बनाकर भेज दिया जाएगा.
मतदाता सूची का पुनरीक्षण
इस दौरान 1000 की जनसंख्या पर वार्ड की संख्या नौ बनाई जाएगी जिसमें 1000 से लेकर 2000 के बीच तक जनसंख्या होने पर 11 वार्ड का निर्माण किया जाएगा फिर उसके बाद 2001 से लेकर 3000 तक जनसंख्या पर 13 वार्ड तथा 301 से उससे अधिक जितनी भी जनसंख्या ताकि जाएगी उस पर 15 वार्ड स्थापित किए जाएंगे. लेकिन फिलहाल के लिए 1504 ग्राम पंचायत घटी हुई है और अब इनकी संख्या घटकर 57695 की जा चुकी है ग्राम पंचायत ने अभी 731811 वार्ड है तथा करीब 4608 वार्ड घटेंगे.
जिसमें अब करीब करीब 7.27 लाख ग्राम पंचायत वार्ड होंगे. इसी दौरान क्षेत्र पंचायत में 250 तथा जिला पंचायत में 12 वार्ड घट भी सकते हैं. अब एक परिवार में एक ही वार्ड में रहे इस पर पूरा और पूर्ण रूप से जोर दिया जाएगा. अब जनसंख्या की दृष्टिकोण से वार्डो के निर्धारण को लेकर अगर किसी को भी कोई आपत्ति होगी तो डीएम की अगुवाई में समिति उस पर सुनवाई करेगी. जरासंध राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से 18 जुलाई से मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा अब 14 अगस्त से बीएलओ घर-घर जाकर गणना भी करेगा ऐसे में वार्डों के पुनर्गठन का काम 13 अगस्त तक पूरा करने की तैयारी की जा रही है.