यूपी के इस खिलाड़ी का आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन, अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का रह चुके है हिस्सा

यूपी के इस खिलाड़ी का आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन, अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का रह चुके है हिस्सा
This player from UP has performed well in IPL, has been a part of the Under-19 World Cup team

कौन है जीशान अंसारी जो आते ही पहले आईपीएल मैच में छा गए, गेंदबाजी से तहलका मचा दिया, बड़े-बड़े धुरंधरों का विकेट चटका दिया। जी हां, जीशान अंसारी—हर तरफ आज इसी खिलाड़ी की चर्चा हो रही है। मैच भले ही एसआरएच हार गई हो, लेकिन दिल जीशान अंसारी ने जीत लिया। इकलौते वही गेंदबाज थे जिन्होंने तीन विकेट लिए, और वो भी अपने डेब्यू मैच में।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए इस मैच में जीशान अंसारी ने कमाल की गेंदबाजी की। सबसे पहले उन्होंने फ्रेजर मैकगर्क को 38 रन पर आउट किया, फिर फाफ डुप्लेसिस को 50 के स्कोर पर चलता किया और आखिर में केएल राहुल, जो 300 के स्ट्राइक रेट से खेल रहे थे, उनका भी डंडा उड़ा दिया। चार ओवर में 42 रन देकर तीन बड़े विकेट लेना किसी भी नए खिलाड़ी के लिए बड़ी उपलब्धि है। न मोहम्मद शमी, न अभिषेक शर्मा, न ही पैट कमिंस या हर्षल पटेल—कोई और गेंदबाज विकेट नहीं ले पाया, सिर्फ जीशान ने ही ये कारनामा किया।

अब सवाल यह है कि कौन हैं जीशान अंसारी? लखनऊ, उत्तर प्रदेश के रहने वाले 25 वर्षीय जीशान अंसारी पहले भी भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं। वो 2018 के अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में ऋषभ पंत के बैचमेट रहे हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक मैच खेला है और पांच फर्स्ट क्लास मैचों में 17 विकेट चटकाए हैं। यूपी टी-20 लीग में मेरठ मैवरिक्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 24 विकेट लिए थे, जिससे उन्हें काफी पहचान मिली। इसी प्रदर्शन के चलते एसआरएच ने उन्हें आईपीएल ऑक्शन में खरीदा और विशाखापट्टनम में दिल्ली के खिलाफ डेब्यू करने का मौका दिया।

लेकिन उनका सफर आसान नहीं रहा। उनका बचपन बेहद गरीबी में बीता। उनके पिता लखनऊ में दर्जी का काम करते हैं, और उनकी आमदनी इतनी नहीं थी कि क्रिकेट अकेडमी की फीस भर सकें। उनके पास खेल के लिए जरूरी जूते और किट खरीदने तक के पैसे नहीं थे। ऐसे में उनके चाचा, पिता के दोस्त और कोच ने उनकी मदद की। रिश्तेदारों ने ताने मारे कि क्रिकेट अमीरों का खेल है, लेकिन जीशान ने सबको गलत साबित कर दिया।

आज जीशान अंसारी ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है और यह दिखा दिया कि मेहनत और लगन से किसी भी सपने को सच किया जा सकता है।

On

ताजा खबरें

यूपी के इस जिले में मुख्यमंत्री योगी ने सैकड़ों परियोजना का किया लोकार्पण
मुंबई इंडियंस और कोलकाता मैच के बाद भी ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस जारी
यूपी में पुरानी पेंशन को लेकर बड़ी खबर, सरकार ने दिया यह निर्देश
बस्ती वालों के लिए बुरी खबर, टोल प्लाजा पर बढ़ गया मंथली पास का रेट, जानें- अब कितना देना होगा?
Aaj Ka Rashifal 1 April 2025: आज का राशिफल सिंह, मेष, मिथुन, कर्क, कुंभ, वृश्चिक, धनु, वृषभ, तुला, मकर, कन्या, मीन Horoscope
यूपी में अब खुलेंगे नए तरीके के स्कूल, एक ही जगह KG से 12th तक की पढ़ाई, सीएम योगी ने किया ऐलान
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में रजिस्टर्ड वकीलों के लिए बड़ी खबर, इस काम के लिए मिलेंगे 51,000 रुपये
UP: 13 गांवों के भूमि अधिग्रहण के लिए अपडेट, रेलवे को मिला यह पत्र
यूपी में इस नदी पर बनेगा रेलवे का तीसरा ब्रिज
आईपीएल में इस फ्रैन्चाइज़ के तेजी से बढ़े फॉलोवर, पॉइंट्स टेबल में भी जबरदस्त उछाल