यूपी के इस खिलाड़ी का आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन, अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का रह चुके है हिस्सा

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए इस मैच में जीशान अंसारी ने कमाल की गेंदबाजी की। सबसे पहले उन्होंने फ्रेजर मैकगर्क को 38 रन पर आउट किया, फिर फाफ डुप्लेसिस को 50 के स्कोर पर चलता किया और आखिर में केएल राहुल, जो 300 के स्ट्राइक रेट से खेल रहे थे, उनका भी डंडा उड़ा दिया। चार ओवर में 42 रन देकर तीन बड़े विकेट लेना किसी भी नए खिलाड़ी के लिए बड़ी उपलब्धि है। न मोहम्मद शमी, न अभिषेक शर्मा, न ही पैट कमिंस या हर्षल पटेल—कोई और गेंदबाज विकेट नहीं ले पाया, सिर्फ जीशान ने ही ये कारनामा किया।
अब सवाल यह है कि कौन हैं जीशान अंसारी? लखनऊ, उत्तर प्रदेश के रहने वाले 25 वर्षीय जीशान अंसारी पहले भी भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं। वो 2018 के अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में ऋषभ पंत के बैचमेट रहे हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक मैच खेला है और पांच फर्स्ट क्लास मैचों में 17 विकेट चटकाए हैं। यूपी टी-20 लीग में मेरठ मैवरिक्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 24 विकेट लिए थे, जिससे उन्हें काफी पहचान मिली। इसी प्रदर्शन के चलते एसआरएच ने उन्हें आईपीएल ऑक्शन में खरीदा और विशाखापट्टनम में दिल्ली के खिलाफ डेब्यू करने का मौका दिया।
आज जीशान अंसारी ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है और यह दिखा दिया कि मेहनत और लगन से किसी भी सपने को सच किया जा सकता है।