यूपी में इन 4 सड़कों का होगा निर्माण, पुल की मिली सौगात
.png)
गोरखपुर में जिन 4 सड़कों का निर्माण होगा, उनमें मोतीराम अड्डा कहरिया पोल फैक्ट्री से जोधपुर सुखही संपर्क मार्ग, सोबरसा संपर्क मार्ग से बिशुनपुरा होते हुए रामपुर बुजुर्ग मार्ग, रामजानकी मार्ग पिढानी से बमिया खास और एनएच 24 से चारपानी कोल्हट सोड्डा मार्ग शामिल हैं। ये सड़कें ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और आवागमन में सहूलियत प्रदान करेंगी।
इसके अलावा लखीमपुर खीरी में एनएच-24 से जहानीखेड़ा बारबर मोहम्मदी रोड तक एक नए पुल के निर्माण को भी मंजूरी दी गई है। इस पुल के बनने से स्थानीय निवासियों को सुगम यातायात का लाभ मिलेगा। बैठक में अनुमोदन के बाद अब इन परियोजनाओं को भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय से अंतिम स्वीकृति मिलने का इंतजार है। स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही, लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया गया है कि वह पोस्ट-डीएलपी मार्गों के रखरखाव की जानकारी ई-मार्ग पोर्टल पर अंकित करें।
बैठक में कई अधिकारी रहे मौजूद: इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एस. गर्ग ने की। बैठक में ग्राम्य विकास विभाग के सचिव एवं आयुक्त जीएस प्रियदर्शी, यूपी ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अखंड प्रताप सिंह, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के निदेशक एवं मुख्य अभियंता ईशम सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
18 नए आईएएस अधिकारियों को जिलों में तैनाती: इसके साथ ही, भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2024 बैच के 18 प्रशिक्षु अधिकारियों को जिलों में प्रशिक्षण के लिए भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं। इन अधिकारियों को सहायक मजिस्ट्रेट और सहायक कलेक्टर के रूप में तैनात किया गया है।
तैनात किए गए अधिकारियों में:-
- - आदित्य श्रीवास्तव (मुरादाबाद)
- - अनिमेष वर्मा (प्रयागराज)
- - अंशुल हिन्दल (मीरजापुर)
- - अर्पित कुमार (कन्नौज)
- - अयान जैन (गाजियाबाद)
- - आयुष अग्रवाल (सिद्धार्थनगर)
- - जी. अक्षय दीपक (झांसी)
- - कुनाल रस्तोगी (बिजनौर)
- - मनीषा धार्वे (लखीमपुर खीरी)
- - नौशीन (फतेहपुर)
- - रमेश चंद्र वर्मा (लखनऊ)
- - रिदम आनंद (सुलतानपुर)
- - शौर्य अरोड़ा (उन्नाव)
- - शिवम कुमार (आगरा)
- - शुभांशु कटियार (अलीगढ़)
- - सुधांशु नायक (बुलंदशहर)
- - तेजस. के (बाराबंकी)
- - विनोद कुमार मीणा (सहारनपुर) शामिल हैं।