उत्तर प्रदेश में इस रूट पर बनेगी फोरलेन सड़क, प्रस्ताव पर मिली मंजूरी
-(1).png)
शनिवार को, शासन की वित्त व्यय समिति ने मंधना से बिठूर तक फोरलेन सड़क के निर्माण को मंजूरी दे दी. इस परियोजना की लागत लगभग 142 करोड़ रुपये है, और यह सड़क लगभग 8 किलोमीटर लंबी होगी. इस विकास कार्य के पूरा होने से बिठूर क्षेत्र में पर्यटन को नई गति मिलेगी, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी लाभ होगा.
सरैया क्रॉसिंग को निर्मित कराने का कार्य अभी तक पूरा नहीं हो सका है, जिसके कारण वहां हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. इस जाम के कारण फर्रुखाबाद और कन्नौज से आने वाले यात्रियों को लखनऊ पहुंचने के लिए काफी लंबा रास्ता तय करना पड़ता है. वे मंधना से होकर कल्याणपुर, गोल चौराहा, जरीबचौकी, टाटमिल, रामादेवी और जाजमऊ होते हुए जाते हैं. अगर इस सड़क का निर्माण पूरा हो जाता है, तो यात्रियों को गंगा बैराज और शुक्लागंज होते हुए लखनऊ पहुंचने में आसानी होगी.
इस परियोजना के तहत, समय के साथ-साथ पेट्रोल और डीजल की भी बचत होगी. फोरलेन सड़क को निर्मित कराने के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) किसानों से संवाद स्थापित कर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा. इस प्रक्रिया में किसानों को मुआवजे के रूप में कुल 89 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जाएगी. फोरलेन सड़क के निर्माण से यात्रा की सुविधा में सुधार होगा और परिवहन लागत में कमी आएगी, जिससे लोगों को लाभ होगा.
पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड-2 के अधिशासी अभियंता अखंडेश्वर प्रसाद ने जानकारी दी है कि सरकार की वित्त व्यय समिति ने मंधना-बिठूर सड़क को फोरलेन में परिवर्तित करने के लिए 142 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दे दी है. उन्होंने बताया कि जैसे ही शासनादेश जारी होगा, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और इसके साथ ही निर्माण के लिए टेंडर भी जारी किया जाएगा.