कोरोना से निपटने में उत्तर प्रदेश के प्रयास उल्लेखनीय- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi In Varanasi: प्रधानमंत्री इंटरनेशनल को ऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर - रुद्राक्ष का उद्घाटन किया

कोरोना से निपटने में उत्तर प्रदेश के प्रयास उल्लेखनीय- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
PM Modi to inaugurate the International Cooperation and Convention Centre

वाराणसी (Varanasi News). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी (Narendra Modi In Varanasi) में गुरुवार को कहा कि कोरोना से निपटने में उत्तर प्रदेश के प्रयास उल्लेखनीय हैं. मैं काशी के अपने साथियों का, यहां शासन-प्रशासन से लेकर कोरोना योद्धाओं की संपूर्ण टीम का विशेष रूप से आभारी हूं. आपने दिनरात जुटकर जिस प्रकार काशी में व्यवस्थाएं खड़ी कीं, वो बहुत बड़ी सेवा है. उन्होंने कहा कि बीते कुछ महीने हम सभी के लिए बहुत मुश्किल भरे रहे हैं. कोरोना वायरस के बदले हुए और खतरनाक रूप ने पूरी ताकत के साथ हमला किया था. लेकिन काशी सहित, यूपी ने पूरे सामर्थ्य के साथ इतने बड़े संकट का मुकाबला किया. उन्होंने कहा कि काशी नगरी आज पूर्वांचल का बहुत बड़ा मेडिकल हब बन रही है.  जिन बीमारियों के इलाज के लिए कभी दिल्ली और मुंबई जाना पड़ता था, उनका इलाज आज काशी में भी उपलब्ध है.

पीएम ने कहा कि काशी के मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर में आज कुछ और कड़ियां जुड़ रही हैं. आज महिलाओं और बच्चों की चिकित्सा से जुड़े नए अस्पताल काशी को मिल रहे हैं.  इसमें से 100 बेड की क्षमता बीएचयू में और 50 बेड जिला अस्पताल में जुड़ रहे हैं. पीएम ने कहा कि शहर में जगह-जगह लग रही बड़ी-बड़ी LED स्क्रीन्स और घाटों पर लग रहे टेक्नॉलॉजी से लैस इन्फॉर्मेशन बोर्ड, ये काशी आने वालों की बहुत मदद करेंगे. काशी के इतिहास, वास्तु, शिल्प, कला, ऐसी हर जानकारी को आकर्षक तरीके से प्रस्तुत करने वाली ये सुविधाएं श्रद्धालुओं के काफी काम आएंगी. बड़ी स्क्रीन्स के माध्यम से गंगा जी के घाट पर और काशी विश्वनाथ मंदिर में होने वाली आरती का प्रसारण पूरे शहर में संभव हो पाएगा. पीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश, देश के अग्रणी इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है. कुछ साल पहले तक जिस यूपी में व्यापार-कारोबार करना मुश्किल माना जाता था, आज मेक इन इंडिया के लिए यूपी पसंदीदा जगह बन रहा है.

यह भी पढ़ें: यूपी के गोरखपुर से इस रूट पर बनेंगे नए दो ओवरब्रिज

 पीएम ने कहा कि काशी और पूरे यूपी के विकास के इतने सारे कामों की चर्चा मैं इतनी देर से कर रहा हूँ, लेकिन ये लिस्ट इतनी लंबी है कि इतनी जल्दी खत्म नहीं होगी. जब समय का अभाव होता है तो मुझे भी कई बार सोचना पड़ता है कि यूपी के कौन से विकास कार्यों की चर्चा करूँ, कौन से कार्यों को छोड़ूँ.

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: पूर्वोत्तर रेलवे ने दी नई सौगात, यूपी के 32 स्टेशनों से होकर गुजरेंगी ट्रेनें

 

यह भी पढ़ें: यूपी में सीएम योगी का निर्देश, इतने मीटर चौड़ा हो राज्यमार्ग

इससे पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योग आदित्यनाथ ने पीएम का स्वागत किया. बता दें पीएम ने आज कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री बीएचयू में 100 बिस्तरों वाले एमसीएच विंग, गोदौलिया में एक बहु–स्तरीयपार्किंग, गंगा नदी में पर्यटन के विकास के लिए रो-रो नौकाओं और वाराणसी -गाजीपुर राजमार्गपर तीन - लेन वाले फ्लाईओवर पुल समेत विभिन्न सार्वजनिक परियोजनाओं एवं कार्यों का उद्घाटन किया. लगभग 744 करोड़ रुपये की लागत कीप रियोजनाओं का उद्घाटनहुआ.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में नगर पालिका प्रशासन के पक्ष में आया फैसला, अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई

प्रधानमंत्री लगभग 839 करोड़ रुपये की लागत की कई परियोजनाओं और सार्वजनिक कार्यों की आधारशिला भी रखी. इनमें सेंटर फॉर स्किल एंड टेक्निकल सपोर्ट ऑफ सेंट्रल इंस्टीच्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीआईपीईटी), जल जीवन मिशन के तहत 143 ग्रामीण परियोजनाएं और कारखियांव में आम एवं सब्जी के लिए एकीकृत पैक हाउस शामिल हैं. दोपहर लगभग 12:15 बजे प्रधानमंत्री इंटरनेशनल को ऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर - रुद्राक्ष का उद्घाटन करेंगे, जिसका निर्माण जापानी सहायता से किया गया है. इसके बाद लगभग दो बजे वो बीएचयू के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग का निरीक्षण करेंगे. प्रधानमंत्री कोविड की तैयारियों की समीक्षा के लिए अधिकारियों और चिकित्सा पेशेवरों के साथ मुलाकात भी करेंगे.

यह भी पढ़ें: यूपी में शिक्षक राकेश पाण्डेय का अनोखा प्रयास, सरकारी स्कूल दे रहे निजी स्कूलों को टक्कर

टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें  सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक

उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम के वाराणसी दौरे पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि 'बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा सड़क, जल परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन आदि से जुड़ी लगभग ₹1500 करोड़ से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास होगा. वाराणसी के सर्वांगीण विकास हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदयतल से आभार!'

योगी ने लिखा- 'आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा वाराणसी में जापान और भारत के आपसी सहयोग के प्रतीक 'रुद्राक्ष' अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया जाएगा. काशी के पुरातन वैभव की पुनर्स्थापना के लिए संकल्पित आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक धन्यवाद.'

सीएम ने लिखा- 'आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा गंगा नदी पर पर्यटन विकास के लिए रो-रो वैसल्स और वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग पर थ्री-लेन फ्लाईओवर ब्रिज का उद्घाटन किया जाएगा. ये टूरिज्म और इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के साथ ही 'नए भारत का नया उत्तर प्रदेश' बनाने में सहायक सिद्ध होगा.''

On

ताजा खबरें

यूपी में इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ, सीएम योगी ने दिया तोहफा
यूपी में गोमती समेत इन नदी के लिए रोडमैप तैयार
यूपी में राशन को लेकर जिलाधिकारियों को मिले निर्देश, हर सप्ताह मिलेगा राशन!
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम का ऐलान – पांच फैसले जो सबको कर गए हैरान
उत्तर प्रदेश में सेमीकंडक्टर प्लांट: जेवर में 3700 करोड़ का निवेश, मिलेंगे नए रोजगार
कैसे यूपी का एक ठेले वाला बना ISI का आतंकवादी?
बीजेपी मंत्री के बयान से उठा नया विवाद, अखिलेश यादव का बड़ा हमला
यूपी में सीएम योगी का निर्देश, इतने मीटर चौड़ा हो राज्यमार्ग
यूपी के इस जिले में कार्रवाई करेगा बाबा का बुलडोजर, कमिश्नर ने भी दे दिया आदेश
यूपी के इस ज़िले में सड़क के चौड़ीकरण को लेकर काम तेज, सीएम ने माँगी रिपोर्ट