यूपी के इस जिले में नगर पालिका प्रशासन के पक्ष में आया फैसला, अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई
-(1)1.png)
यातायात की स्थिति कुछ दिनों से और भी जटिल हो चुकी है. आज शहर में बढ़ती आबादी वाहनों की संख्या में इजाफा और अव्यवस्थित यातायात के कारण जाम की समस्या विकराल रूप ले चुकी है. इस दौरान अस्थाई दुकानें लगने से पैदल चलने वाले और वाहनों के लिए रास्ता संकरा हो चुका है.
अकबरपुर नगर में नहीं मिली पार्किंग की व्यवस्था
यूपी के अंबेडकर नगर शहर में अकबरपुर नगर में नगर पालिका के पास टांडा रोड पर कोई पार्किंग की सुविधा नहीं थी, इसलिए वहां पर वाहन सड़क पर खड़े होते थे. सड़क पर वहां खड़े होने से दिन प्रतिदिन जाम की समस्या बनी रहती थी सबसे ज्यादा जाम दोपहर और शाम को देखने को मिलता था. इस जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन लगातार जांच और कार्य कर रही है.
यह समस्या इसलिए बनी रहती थी क्योंकि नगर पालिका के पास जमीन का अभाव था. अब इस समस्या से जल्द स्थानीय लोगों को निजात मिल पाएगी. इस टांडा रोड पर नगर पालिका की बंजर जमीन है जिस पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा करके रखा था. जिसको लेकर नगर पालिका प्रशासन लंबे समय से कोर्ट में केस लड़ रहा था. अकबरपुर तहसील के एसडीएम न्यायालय में लंबे समय से केस की लड़ाई चल रही थी. लेकिन इसका फैसला दिसंबर 2024 में नगर पालिका प्रशासन के पक्ष में आ गया था लेकिन उस समय तब भी कोई कार्रवाई नहीं हुई और कब्जा नहीं हटवाया गया था.
Read Below Advertisement
नगर पालिका ईओ ने व्यवस्था को लेकर किया एक्शन
मिली जानकारी के अनुसार नवागत डीएम अनुपम शुक्ला ने नगर में बिगड़े यातायात व्यवस्था को देखकर नगर पालिका प्रशासन से जमीन मुहैया करने का निर्देश दिया था. उसके बाद नगर पालिका प्रशासन तीव्र गति दिखाते हुए कार्रवाई शुरू किया है. तहसीलदार संतोष कुमार और नायाब तहसीलदार अमित सिंह के साथ नगरपालिका प्रशासन की ईओ बिना सिंह ने राजस्व टीम के साथ पहुची. इस दौरान इस बंजर भूमि को खाली करवा वहां पर ई रिक्शा स्टैंड स्थापित करवा दिया.
बिना सिंह ने कहा जमीन को खाली कराया गया है अभी स्थानीय लोगों का अतिक्रमण है जिसे लेकर जमीन को जल्द खाली करवाने की आश्वासन दिया गया है. हालांकि इन प्रयासों से कुछ राहत अब मिली है लेकिन जाम की समस्या का अस्थाई समाधान तभी हो पाएगा जब शहर वासी और जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग मिलकर प्रयास जारी रखेंगे. नगर पालिका प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा शहर के प्रमुख इलाकों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रक्रिया चल रही है ताकि यातायात सुचारू रूप से स्थानीय लोगों को मिल सके.