यूपी और बिहार में मौसम खराब, आँधी तूफान के साथ होगी तेज बारिश

उत्तर प्रदेश और बिहार में अचानक बदले मौसम ने कहर बरपाया, बिजली गिरने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दूसरी ओर, देश के कई राज्यों में मौसम विभाग ने भारी बारिश और लू को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है.
उत्तर प्रदेश और बिहार में सोमवार को मौसम का मिजाज अचानक बिगड़ गया, जिसके चलते अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की जान चली गई. यूपी के धार्मिक नगरी अयोध्या में एक मासूम बच्ची की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई, वहीं फतेहपुर जिले में एक किसान खेत में काम करते वक्त बिजली की चपेट में आ गया और उसकी भी मौके पर ही मृत्यु हो गई. दूसरी ओर, बिहार के राजधानी पटना और हाजीपुर में भी एक-एक व्यक्ति की जान गई है, जिससे पूरे इलाके में शोक का माहौल व्याप्त है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देशभर में खराब मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है. विभाग के अनुसार, मंगलवार को भी 21 राज्यों में तेज बारिश के साथ-साथ आंधी और तूफान की आशंका है.
.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बदलते मौसम और प्राकृतिक आपदाओं को ध्यान में रखते हुए अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में देशवासियों से सतर्कता बरतने का आग्रह किया. उन्होंने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के मोबाइल एप्लिकेशन 'सचेत' को डाउनलोड कर उसका उपयोग करने की अपील की. प्रधानमंत्री ने कहा कि 'सचेत' ऐप लोगों को बाढ़, भूकंप, चक्रवात, भूस्खलन, सुनामी, जंगल की आग, हिमस्खलन, आंधी, तूफान और बिजली गिरने जैसी प्राकृतिक आपदाओं के बारे में समय रहते जानकारी प्रदान करता है, जिससे जानमाल की हानि को रोका जा सकता है. ऐप के जरिए जियो-टैग्ड अलर्ट और मौसम विभाग के ताजा अपडेट भी आसानी से मिल सकते हैं.
Read Below Advertisement
बिहार में सोमवार को मौसम का रुख काफी आक्रामक रहने वाला है. राज्य के 36 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई थी, जिसमें से 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कई इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, साथ ही बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं. पटना और हाजीपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की जान चली गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं, जिनका अस्पतालों में इलाज जारी है.
उधर उत्तर प्रदेश में भी मौसम ने करवट ली है. मौसम विभाग ने राज्य के 10 जिलों में तेज बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी दी है, जबकि 32 जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है. गोरखपुर में रात के समय तेज आंधी और मूसलधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. वहीं गाजीपुर में सुबह से रुक-रुक कर वर्षा हो रही है. राजधानी लखनऊ में भी बादलों ने डेरा डाल रखा है और ठंडी हवाओं के बीच मौसम सुहावना बना हुआ है.

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश और बिहार में आने वाले दो-चार दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा, 29-30 अप्रैल और 1-2 मई को आंधी और बिजली गिरने की संभावना है साथ ही बारिश होने की आशंका जताई गई है. विशेषज्ञों का मानना है कि जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम में यह अस्थिरता बढ़ती जा रही है. जहां एक ओर तेज गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है, वहीं दूसरी ओर अचानक आने वाले तूफान और बिजली गिरने की घटनाएं जानलेवा साबित हो रही हैं. सरकार और प्रशासन लगातार जनता से सतर्क रहने और मौसम विभाग के अलर्ट का पालन करने की अपील कर रहे हैं.