यूपी में बिजली उपभोक्तों के लिए बड़ा नियम, 1 मई से बदल जाएगा ये सिस्टम, बहुमंजिला इमारतों के लिए भी बड़ी खबर
UPPCL News:

UPPCL News: उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्तों के लिए बड़ी खबर है. अब आपको दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन ने विद्युत भार बढ़ाने के लिए अब ऑनलाइन व्यवस्था कर दी है. ऐसे में अब उपभोक्ता घर बैठे ही यह काम कर सकेंगे. इस आशय की जानकारी यूपीपीसीएल के अध्यक्ष डॉक्टर आशीष कुमार गोयल ने जी. उन्होंने कहा कि लोगों को इस संबंध में कोई असुविधा न हो. लोगों तक इसकी जानकारी जल्द पहुंचे.
उपभोक्ताओं को अलग लोड बढ़ाना है तो वह अब uppcl.org पर जाएं और वहां झटपट पोर्टल पर आवेदन करेंगे. अब लोड बढ़ाने के लिए काउंटर पर कोई आवेदन स्वीकार ही नहीं किया जाएगा. अगर आप खुद से यह काम नहीं कर पाएंगे तो आप जन सुविधा केंद्र पर भी यह काम कर सकते हैं.
लोड बढ़ाने के लिए जो जरूरी कागजात लगेंगे उसमें बंध पत्र, बीएल फॉर्म, विद्युत सुरक्षा फॉर्म, एनओसी प्रमाण पत्र और अनुबंध पत्र भी ऑनलाइन लिए जाएंगे.
Read Below Advertisement
यह व्यवस्था 1 मई 2025 से लागू होगी. अगर आप किसी बहुमंजिला इमारत के लोड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो वह भी बल्क अप्लाई कर सकते हैं.इसके लिए जो प्रॉसेसिंग फीस लगेगी वह भी ऑनलाइन ही हो जाएगा.