यूपी में जल्द पारा होगा कम, आज से होगी बारिश
.jpg)
उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी और चुगती हुई धूप की किरणों ने लोगों को परेशान कर रखा था परंतु प्रदेश के निवासियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि रविवार से प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम करवट लेने वाला है. लोगों को तेज धूप और उमस से निजात मिलने की उम्मीद है, क्योंकि बादलों का डेरा पड़ेगा और कहीं-कहीं बारिश और आंधी भी देखने को मिल सकती है.
मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, 27 अप्रैल से प्रदेश के कई जिलों में बादल घिरने लगेंगे और मौसम का मिजाज बदलेगा. गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना जताई गई है. इसके साथ ही तेज हवाएं चलने और कहीं-कहीं आंधी आने की चेतावनी भी जारी की गई है. अनुमान है कि मौसम में इस बदलाव के चलते तापमान में गिरावट होगी और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. जानकारी के अनुसार, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, खलीलाबाद, देवरिया, अंबेडकरनगर, आजमगढ़ समेत पूर्वांचल के कई जिलों में 28 अप्रैल से हल्की बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है. आजमगढ़ जिले में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी होने के संकेत मिले हैं. इतना ही नहीं, 29 और 30 अप्रैल को भी मौसम का यही रुख बना रह सकता है. इन तारीखों में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और बारिश की संभावना को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.
Read Below Advertisement
बुंदेलखंड क्षेत्र में भी मौसम के तेवर नरम पड़ने के आसार हैं. बांदा जिले में 1 और 2 मई को अच्छी बारिश होने की आशंका है. इसी तरह बाराबंकी जिले में भी 28 अप्रैल और फिर 30 अप्रैल को आंधी और बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 30 अप्रैल से 2 मई के बीच बाराबंकी समेत आस-पास के इलाकों में रिमझिम फुहारें पड़ सकती हैं. राजधानी लखनऊ में भी मौसम अपना रंग बदल सकता है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 28 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच लखनऊ में तेज हवाएं चलने की संभावना है. वहीं, 1 और 2 मई को आंधी के साथ बारिश होने का भी पूर्वानुमान जताया गया है. इससे राजधानी के लोगों को गर्मी से खासी राहत मिल सकती है. उधर, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के गाजियाबाद में भी बादल मंडराने और हल्की बारिश होने के संकेत मिले हैं.
सिर्फ बारिश ही नहीं, मौसम विभाग ने कई जिलों में ओलावृष्टि और बिजली गिरने की चेतावनी भी दी है. सोनभद्र, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर सहित बलरामपुर जिलों में ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. वहीं, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर और बाराबंकी जिलों में आकाशीय बिजली गिरने का खतरा बताया गया है.
मौसम विभाग ने इन इलाकों के निवासियों को सतर्क रहने और आवश्यक एहतियात बरतने की सलाह दी है. किसानों से भी अपील की गई है कि वे अपने खेतों में खड़ी फसलों को सुरक्षित रखने के उपाय करें, ताकि आंधी या ओलावृष्टि से होने वाले संभावित नुकसान को टाला जा सके. प्रशासन ने भी आपातकालीन सेवाओं को सतर्क कर दिया है ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत राहत पहुंचाई जा सके. आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के लोगों को गर्मी की तपिश से कुछ राहत मिलती दिख रही है, हालांकि बदलते मौसम के साथ सतर्कता बरतना भी बेहद जरूरी हो गया है.