योगी सरकार की बड़ी घोषणा, 10 लाख लोगों को होगा फायदा

योगी सरकार की बड़ी घोषणा, 10 लाख लोगों को होगा फायदा
UP Goverment

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेशवासियों के लिए एक बड़ा तोहफा घोषित किया है. राज्य सरकार अब 10 लाख युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रशिक्षण देगी. यह पहल राज्य को डिजिटल इंडिया की दिशा में और अधिक मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है.

प्रदेश वासियों को योगी सरकार की तरफ से तोहफा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में एक प्रेस कांफ्रेंस में इस योजना की घोषणा करते हुए कहा, उत्तर प्रदेश की युवा शक्ति को भविष्य की तकनीकों से लैस करना हमारी प्राथमिकता है। एआई प्रशिक्षण से युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी. योजना क्रियान्वयन के तीसरे महीने से राज्य भर में प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना होगी. आइटी विभाग की विशेष सचिव नेहा जैन ने शुक्रवार को विस्तृत आदेश सभी विभागों, मंडलायुक्त व जिलाधिकारियों को भेजा है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में अब कभी नहीं कटेगी लाइट! खर्च होंगे 400 करोड़ से ज्यादा

वन मिलियन वन बिलियन कंपनी आइबीएम, ओप्पो व मेटा के सहयोग से प्रशिक्षित करेगी. आइटी कंपनियां मशीन लर्निंग, डाटा विश्लेषण का प्रशिक्षण देंगी। एआइ का शिक्षा, स्वास्थ्य, कारोबार, खेती व शासन में उपयोग के बाबत जानकारी दी जाएगी. पहले दो महीनों में प्रशिक्षकों की नियुक्ति व पाठयक्रम की तैयारी होगी. गुवी कंपनी द्वारा इस योजना के तहत 3500 से ज्यादा प्रशिक्षकों के जरिये आफलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. इसके लिए प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. वाधवानी कंपनी वरिष्ठ शिक्षकों को आफलाइन व जबकि कनिष्ठ शिक्षकों व छात्रों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देगी। गुरुमित्र एलएमएस प्लेटफार्म का इस्तेमाल होगा.

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी में इन 76 गाँव की बल्ले-बल्ले, जल्द शुरू होगा यह एक्स्प्रेस-वे

अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत युवाओं को मशीन लर्निंग डेटा एनालिटिक्स जनरेटिव एआई और ऑटोमेशन जैसे महत्वपूर्ण विषयों में नॉलेज दी जाएगी. सरकार का लक्ष्य है कि यह प्रशिक्षण डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए आसान और सुलभ बनाया जाए. ताकि दूर.दराज़ के गांवों के युवाओं तक भी यह लाभ पहुंच सके. मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह का कहना है कि सरकार का लक्ष्य युवाओं को रोजगार के लिए सक्षम बनाना है. इससे राज्य के प्रशासनिक ढांचे, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा कृषि व अन्य क्षेत्रों में एआइ का प्रयोग बढ़ेगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस जिले तक होगा एक्स्प्रेस-वे का विस्तार

कोशिश है कि शहरी व ग्रामीण नागरिक डिजिटल व तकनीकी कौशल में दक्ष बनें. सरकारी कर्मचारी, शिक्षकों, डाक्टर, नर्स, तकनीकी पेशेवर व किसानों को प्रशिक्षित किया जाएगा. प्रदेश में 10 लाख लोगों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) का प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रदेश को एआइ का हब बनाने के लिए योगी सरकार ने यह योजना तैयार की है। इसमें दिसंबर तक प्रशिक्षण पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है. माइक्रोसाफ्ट, इंटेल, गुवी एचसीएल, वाधवानी, वन एम वन बी जैसी आइटी कंपनियां इससे जोड़ी गई हैं, जो लोगों को प्रशिक्षित करेंगी.

यह भी पढ़ें: यूपी में योगी सरकार का एक्शन, सरकारी जमीन पर हुए निर्माण पर चला बुलडोजर

On

ताजा खबरें

भारत में मैन्युफैक्चरिंग: एक सुनहरा अवसर और चाइना से मुकाबला
बाजार में धमाकेदार शुरुआत: Voltas और HAL में खरीदारी का सुनहरा मौका!
जिया हो बिहार के लाल: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने एक ही मैच में तोड़ डाले 5 बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड
अगर भारत-पाकिस्तान जंग हुई तो धोनी और सचिन भी उतरेंगे मैदान में? जानिए पूरी सच्चाई
Basti: प्रदेश स्तरीय संविधान बचाओ रैली में गरजे कांग्रेसी, गांव गांव करेंगे जन जागरण
यूपी के इस जिले को सीएम योगी देंगे करोड़ों रुपए की सौगात
यूपी का यह रेलवे स्टेशन 150 साल से भी ज्यादे पुराना, अब करोड़ों रुपए से बन रहा नया!
गोरखपुर से आज से चलेंगी यह ट्रेन, रूट में रहेगा बदलाव
यूपी के आने वाले 5 सालों में निर्यात में आएगी तेजी! सीएम ने बनाया प्लान
यूपी में योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, बनेगा रजिस्टर