यूपी के इस जिले में अब कभी नहीं कटेगी लाइट! खर्च होंगे 400 करोड़ से ज्यादा
बिजली व्यवस्था जल्द ही सुधरेगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी गर्मियों से पहले सभी उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए नए सब.स्टेशन ट्रांसमिशन और वितरण नेटवर्क को मजबूत किया जाएगा. इसके तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों में नए बिजली घरों का निर्माण किया जाएगा. जिससे ट्रिपिंग और ओवरलोड की समस्याएं कम होंगी. राजधानी की बिजली व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए बिजली विभाग ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए 422 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा है. इस साल गर्मी से निपटने के साथ ही आगामी ठंड व गर्मी में उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली देने के लिए सभी जोनों ने एक खाका तैयार किया है.
राजधानी के सभी जोन के अभियंताओं द्वारा यह सूची पहले भी भेजी गई थी. जो करीब छह सौ करोड़ के आसपास थी. इसमें कांट छांट की गई और फिर कई काम जो भविष्य को लेकर थे, उन्हें हटा दिया गया और वर्तमान की जरूरतों को देखते हुए रखी गई है. अब यह सूची 422 करोड़ की है. अगर यह सारे काम लखनऊ में बिजली विभाग कराने के लिए प्रबंधन सहमत होता है और बजट मिल जाता है तो आगामी पांच साल के लिए बिजली व्यवस्था बेहतर हो जाएगी. इसके अलावा अमौसी जोन के मुख्य अभियंता रजत जुनेजा के मुताबिक 108 करोड़, जानकीपुरम जोन के मुख्य अभियंता वीपी सिंह के मुताबिक 104 करोड़ व गोमती नगर जोन में भी करीब 100 करोड़ के आसपास काम का प्रस्ताव बोर्ड ऑफ डायरेक्टर को मंजूरी के लिए भेजे गए हैं.
योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से उत्तर प्रदेश
इसमें सिविल के कुछ कार्य से लेकर कैपासिटर बैंक रिलेटेड वर्क, अर्थिंग आफ पैनल, वाटर लेवल अर्थिंग आफ पावर ट्रांसफार्मर, फ्यूज सेट, वायर, पोल बदलना, गार्डिंग, उपकेंद्रों का निर्माण तक शामिल है। इस खाके के अंतर्गत नई लाइनों का निर्माण कार्य, उपकेंद्रों की क्षमतावृद्धि, बाइफरकेशन का कार्य, रिंग मेन यूनिट, ट्रॉली ट्रांसफार्मर, रिले सहित दर्जनों कामों की सूची बनाकर भेजी गई है. बोर्ड आफ डायरेक्टर से 422 करोड़ की स्वीकृति मिलते ही राजधानी की बिजली व्यवस्था को बेहतर करने के लिए काम शुरू कर दिए जाएंगे.
इन सभी क्षेत्रों के अभियंताओं ने पहले गर्मी से निपटने के लिए पूरे कार्य करा चुके हैं, लेकिन बिजली की बढ़ती डिमांड और इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करने के लिए बिजनेस प्लान 2025 2026 में फिर से 108 करोड़ 77 लाख का प्रस्ताव बनाकर भेजा है. लखनऊ मध्य जोन के अंतर्गत तीन सर्किल आते हैं और दो दर्जन से अधिक बिजली उपकेंद्र हैं. इसमें प्रमुख रूप से आने वाले क्षेत्र चौक, रेजीडेंसी, गणेशगंज, चारबाग, राजाजीपुरम, राजभवन, ऐशबाग, अंसल, शहीद पथ, विधानसभा, जवाहर भवन इंदिरा भवन, माल एवेन्यू, जापलिंग रोड, बटलर पैलेस, अमीनाबाद, ठाकुरगंज सहित दर्जनों प्रमुख मुहल्ले हैं.
ताजा खबरें
About The Author
शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।