गोरखपुर से आज से चलेंगी यह ट्रेन, रूट में रहेगा बदलाव

गोरखपुर होकर गुजरने वाली विभिन्न राज्यों की महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचालन दोबारा सामान्य कर दिया गया है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए शेड्यूल और रूट में किए गए बदलावों की आधिकारिक जानकारी साझा कर दी है.
रेलवे यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की ख़बर सामने आई है. गोरखपुर के रास्ते देश के कई प्रमुख शहरों तक जाने वाली ट्रेनों का संचालन एक बार फिर सामान्य कर दिया गया है. कुछ गाड़ियों के रूट में किए गए अस्थायी बदलाव भी समाप्त कर, उन्हें उनके नियमित मार्गों पर बहाल कर दिया गया है. रेलवे प्रशासन ने एक विस्तृत अधिसूचना जारी कर यात्रियों को सूचित किया है कि उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, महाराष्ट्र समेत कई अन्य राज्यों से जुड़ी ट्रेन सेवाओं में अब सुधार कर दिया गया है. लखनऊ मंडल के तहत आने वाले कानपुर पुल बायां किनारा और कानपुर सेंट्रल के बीच स्थित पुल संख्या 110 पर चल रहे मरम्मत कार्य के कारण, पहले कई ट्रेनों को रद्द, आंशिक रूप से समाप्त या उनके प्रस्थान स्थल बदले गए थे. अब इस कार्य के पूरा होने के बाद रेलवे ने इन ट्रेनों का परिचालन पुनः सुचारु कर दिया है.
वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन (झांसी) से संचालित होने वाली लोकप्रिय ट्रेन नंबर:- 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-लखनऊ जं. इंटरसिटी एक्सप्रेस, जिसे पहले कुछ दिनों के लिए निरस्त कर दिया गया था, अब 29 अप्रैल से पुनः पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार है. इसी के साथ ट्रेन नंबर:- 22453/22454 लिंक एक्सप्रेस, जो इस इंटरसिटी ट्रेन से जुड़ी हुई है, का भी संचालन बहाल कर दिया गया है और यह ट्रेन अपने पूर्व निर्धारित मार्ग से यात्रा करेगी. इसी प्रकार, लखनऊ जंक्शन से झांसी के लिए रवाना होने वाली ट्रेन नंबर:- 11110 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी अब 29 अप्रैल से नियमित संचालन में शामिल कर लिया गया है. यात्रियों को अब किसी भी प्रकार के बदलाव का सामना नहीं करना पड़ेगा और ये ट्रेनें पूर्ववत समय-सारणी पर चलेंगी.
Read Below Advertisement
इसके अतिरिक्त, कानपुर सेंट्रल स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर:- 12209 गरीबरथ एक्सप्रेस, जो काठगोदाम की ओर जाती है, का अस्थायी 'शॉर्ट ओरिजिनेशन' भी समाप्त कर दिया गया है. अब यह ट्रेन भी 29 अप्रैल से अपने मूल स्टेशन कानपुर सेंट्रल से ही चलेगी. फर्रुखाबाद से छपरा के बीच संचालित होने वाली ट्रेन नंबर:- 15084 एक्सप्रेस भी निर्धारित समय और स्टेशन से अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी, जिससे क्षेत्रीय यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. वहीं लखनऊ जंक्शन से पुणे की ओर जाने वाली ट्रेन नंबर:- 12104 एक्सप्रेस ट्रेन भी 30 अप्रैल से नियमित समय पर सेवा बहाल करेगी, जिससे उत्तर भारत और पश्चिमी भारत के बीच संपर्क और मजबूत होगा.
मऊ से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के लिए चलने वाली दो महत्वपूर्ण गाड़ियों:- ट्रेन नंबर:- 22539 सुपरफास्ट एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर:- 15025 एक्सप्रेस का डायवर्जन समाप्त कर दिया गया है. अब ये दोनों ट्रेनें अपने पुराने मार्ग पर ही संचालित होंगी, जिससे मऊ और आसपास के जिलों के यात्रियों को लंबे रास्ते से बचत मिलेगी. इसी तरह, दरभंगा से चलकर आनंद विहार टर्मिनल तक आने वाली ट्रेन नंबर:- 15557 अमृत भारत एक्सप्रेस का भी रास्ता सामान्य कर दिया गया है, जिससे बिहार और दिल्ली के बीच सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.
गोरखपुर से पश्चिम भारत के मुंबई स्थित बांद्रा टर्मिनस के लिए जाने वाली ट्रेन नंबर:- 22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का भी रूट डायवर्जन हटा दिया गया है. 29 अप्रैल से यह ट्रेन अपनी पुरानी परिचालन योजना के अनुसार यात्रा करेगी, जिससे मुंबई और गोरखपुर के बीच आने-जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. रेलवे विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले नई अपडेटेड समय-सारणी और मार्गों की जानकारी अवश्य ले लें ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में भी संरचना सुधार कार्यों के चलते अगर कभी ट्रेनों में परिवर्तन करना पड़ा तो यात्रियों को पहले से सूचित किया जाएगा.
रेलवे के इस ताजा फैसले से न केवल गोरखपुर क्षेत्र बल्कि पूर्वांचल, अवध, बुंदेलखंड और बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, दिल्ली, महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्यों से यात्रा करने वाले लाखों लोगों को राहत मिली है. अब यात्रियों को बेवजह लंबा रास्ता तय करने या अन्य माध्यमों का सहारा लेने की आवश्यकता नहीं होगी.