अयोध्या को योगी सरकार का एक और तोहफा, बनेगा बाथिंग कुंड, एक साथ 300 लोग कर सकेंगे स्नान, मिलेंगी ये खास सुविधाएं
Ayodhya News:
.jpg)
Ayodhya News: उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए बड़ी प्लानिगं की है. राज्य सरकार ने फ्लोटिंग बाथिंग कुंड बनाने का फैसला किया है. इसमें एक साथ 300 श्रद्धालु स्नान कर सकेंगे. अयोध्या में लगने वाले विभिन्न मेलों और आयोजनों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.
अयोध्या में प्रतिवर्ष रामनवमी, दीपोत्सव, कार्तिक पूर्णिमा और परिक्रमा के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा होते हैं. इसको देखते हुए ही यह फैसला लिया गया है.

बाथिंग कुंड में सुरक्षा के सारे इंतजाम किए जाएंगे. सपोर्टिंग बोट से लेकर बैरयिर, रेलिंग, बेंच, चेजिंग रूम और सोलर लाइट का भी इंतजाम होगा. इतना ही नहीं इस कुंड में खरीददारी की भी व्यवस्था होगी.
Read Below Advertisement
बाथिंग कुंड कैसे बनेगा?
अयोध्या विकास प्राधिकरण की निगरानी में यह प्रोजेक्ट पूरा होगा. इसको बनाने के लिए जल्द ही टेंडर किया जाएगा. इस फ्लोटिंग बाथिंग कुंड को पांटून, फाइबर रिइंफोर्स्ड प्लास्टिक जैसे मैटेरियल्स से बनाया जाएगा ताकि यह पानी पर स्थिर रह सके.
चूंकि अयोध्या में कुछ महीने सरयू का प्रवाह बाढ़ की वजह से अपने ऊफान पर रहता है तो इसको देखते हुए इस फ्लोटिंग बाथिंग कुंड में ऐसा इंतजाम होगा कि यह जलस्तर के साथ सामंजस्य बिठा सकेगा.