यूपी के इन 400 गांवों को मिलेगी बाढ़ से मुक्ति, नदी के लिए बन रहा 7km का चैनल, सीएम ने किया निरीक्षण
UP News:

UP News: उत्तर प्रदेश में हर साल बाढ़ की वजह से लाखों की आबादी प्रभावित होती है. गर्मियों के बाद मॉनसून सीजन में होने वाली बारिश आम जनता पर कहर बनकर बरसती है. इन सबके बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शारदा नदी को लेकर बड़ा दावा किया है.
लखीमपुर में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कि शारदा नदी को लेकर यह जो अभियान चल रहा है हमें बाढ़ से बचाव का स्थाई समाधान चाहिए. जैसे ही शारदा नदी में चैनलाइजिंग का कि पूरा कार्य हो जाएगा 400 गांव बाढ़ से जो प्रभावित होते हैं उन लोगों को इससे राहत मिलेगी.

सपा औरंगजेब का करती है समर्थन- योगी
सीएम ने कहा कि ढाई लाख की आबादी इससे राहत महसूस करेगी. 10,000 हेक्टेयर भूमि इससे बाढ़ से बचाव में मदद मिलेगी .सीएम ने कहा कि मैं धन्यवाद दूंगा रोमी साहनी जी को मैं धन्यवाद दूंगा यहां के जनप्रतिनिधियों को सभी माननीय विधायकों को जिन्होंने लग के इस बाढ़ की समस्या के स्थाई समाधान का
रास्ता निकालने में सरकार की मदद की है और आज हम सब आपके बीच आए हैं मैं एक बार फिर से इस कार्य के लिए आपको बधाई देता हूं.
Read Below Advertisement
इसके अलावा सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी क्रूर औरंगजेब का, बाबर का महिमामंडन करती है. समाजवादी पार्टी के मुखिया जिन्ना का महिमामंडन कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आपको इस बात के लिए आश्वस्त करता हूं- पैसा पहले किसान के पास जाएगा, तब चीनी मिल मालिक के पास जाएगा. डबल इंजन सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में अन्नदाता किसान हैं, युवा हैं और हमारी बहन-बेटियां भी हैं