बस्ती में विवेक से काम लेगी बीजेपी! दोबारा जिलाध्यक्ष बने विवेकानंद मिश्र के सामने कई चुनौतियां

बस्ती में विवेक से काम लेगी बीजेपी! दोबारा जिलाध्यक्ष बने विवेकानंद मिश्र के सामने कई चुनौतियां
बस्ती में विवेक से काम लेगी बीजेपी! दोबारा जिलाध्यक्ष बने विवेकानंद मिश्रा के सामने कई चुनौतियां

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में विवेकानंद मिश्र को पार्टी का जिलाध्यक्ष घोषित किया है. विवेकानंद मिश्र के दोबारा जिलाध्यक्ष घोषित होने से एक ओर जहां उनके करीबियों में उत्साह का माहौल है तो वहीं दूसरी ओर कई लोगों के लिए फैसला सियासी तौर पर बुरा है. बस्ती में जिलाध्यक्ष पद के लिए 58 लोगों ने पर्चा भरा था. विवेकानंद, 57 नेताओं को पछाड़कर, बीजेपी की बस्ती के जिलाध्यक्ष बने हैं. ऐसे में उनके सामने अब कई चुनौतियां हैं.

बस्ती में जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वालों में डॉ. रोली सिंह, गोपेश्वर त्रिपाठी, देवेंद्र सिंह, चंद्र शेखर मुन्ना,कुंवर आनंद सिंह, प्रमोद पांडेय, दिवाकर मिश्र, वीरेंद्र गौतम, दिलीप कुमार पांडेय, अनूप खरे,आशा सिंह, प्रीति श्रीवास्तव ,अरविंद कुमार श्रीवास्तव, शैल जायसवाल और बाबूराम भारती प्रमुख तौर पर थे.

यह भी पढ़ें: यूपी परिवहन में टिकट खरीदने को लेकर बड़ा बदलाव, अब इस तरह कर सकते है पेमेंट

कुल 18 ब्राह्मणों, 11 क्षत्रियों ,4 कायस्थों, 6 वैश्य, ओबीसी- 10, अनुसूचित जाति - 7 और अनुसूचित जनजाति से 2 नामांकन पार्टी को मिले थे. अब कुल जमा बात यह है कि बीजेपी ने बस्ती को यह संदेश दिया है कि सभी विवेक से काम लें. सबसे बड़ा जिम्मा विवेकानंद मिश्र पर है. उनके सामने आने वाले वक्त में कई चुनौतियां हैं. जिनके बारे में हम आगे बात करेंगे.

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में कचडों के माध्यम से सड़क का निर्माण, पर्यावरण में होगा सुधार

बस्ती के लिए बीजेपी के फैसले के बाद सभी ने उसे सिर माथे रखा. नेताओं ने फोटो के साथ सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं साझा की. हालांकि सियासत में यह बात सबको पता है कि जो जितना करीबी दिखता है, वह उतना होता नहीं. ऐसे में विवेकानंद के सामने सभी को साथ लेकर चलने की चुनौती है. पार्टी में अगर कोई गुटबाजी है तो उसको खत्म कर साल 2026 के पंचायत चुनाव और साल 2027 के विधानसभा चुनाव पर फोकस करना होगा.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस गांव से है विंग कमांडर व्योमिका सिंह का नाता, दुनिया में रोशन किया देश का नाम

दूसरी चुनौती है बस्ती में समाजवादी पार्टी के आधिपत्य को समाप्त या कम करने की. बस्ती की पांच विधानसभा सीटों में तीन पर समाजवादी पार्टी के विधायक हैं. 1 सीट पर सपा नेता दूधराम, सुभासपा के टिकट पर विधायक हैं. सिर्फ हर्रैया इकलौती सीट है जिस पर बीजेपी साल 2022 के विधानसभा चुनाव में अपना परचम लहरा पाई थी. ऐसे में विवेकानंद के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती होगी बस्ती के नक्शे पर सभी पांच सीटों पर भगवा रंग से रंगने की. इसके अलावा संसदीय क्षेत्र बस्ती भी फिलहाल सपा के खाते में है. 2024 के चुनाव में जब हरीश द्विवेदी लोकसभा का चुनाव हारे तब विवेकानंद ही अध्यक्ष थे. 

यह भी पढ़ें: अयोध्या से वाराणसी समेत इन 11 नए रूट पर चलेंगी बस, देखें सभी रूट की लिस्ट

जिलाध्यक्ष बनने के बाद विवेकानंद पर यह भी जिम्मेदारी है कि वह पार्टी को आगामी चुनाव में ले जाते हुए उसे विवादों से दूर रखें. बीते कुछ सालों में कई बार ऐसे मौके आए हैं जब स्थानीय नेता कई बड़े नेताओं को भी अंटशंट कहने से भी बाज नहीं आते. ऐसे में बडे़ स्तर पर जिले की किरकिरी होती है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में नई ग्रीनफील्ड सड़क का होगा निर्माण, सरकार ने शुरू की परियोजना की तैयारी

यह सब संभालते हुए जिलाध्यक्ष को जिला पंचायत बस्ती में भारतीय जनता पार्टी की बादशाहत को बरकरार रखनी होगी. बीते कुछ दिनों में कई शीर्ष नेताओं के बीच बयानबाजियों और अध्यक्ष के खिलाफ प्रस्ताव लाने का दावा किया गया था. ऐसे में नए जिलाध्यक्ष पर कई मुद्दों पर चुनौतियां हैं. 

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बनेंगी यह ताकतवर मिसाइलें, सीएम योगी करेंगे प्लांट का उद्घाटन

सभी को साथ लेकर चलने से लेकर बस्ती में दोबारा कमल खिलाने तक... बीजेपी ने बस्ती इकाई से कह दिया है- विवेक से काम लो.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस एक्सप्रेसवे से महज 30 मिनट में पहुंच सकेंगे कानपुर

On

ताजा खबरें

यूपी के इस जिले में नई ग्रीनफील्ड सड़क का होगा निर्माण, सरकार ने शुरू की परियोजना की तैयारी
यूपी के इस जिले में होगा मेट्रो का विस्तार, अगले दो महीने में शुरू होगा निर्माण
यूपी के इस जिले में सड़कों पर बहाल होगी रफ्तार, खत्म होगा जाम का झंझट
यूपी के इस एक्सप्रेसवे से महज 30 मिनट में पहुंच सकेंगे कानपुर
यूपी के इन गाँव को मिलेगी यह खास सुविधा, देखें अपने जिले का नाम
यूपी के कानपुर शहर में जल संकट का विकराल रूप, विभाग के अधिकारी फेल
यूपी के लिये चलेंगी 70 से ज्यादे ट्रेनें, यात्रियों को होगी सुविधा
यूपी में संपत्ति रजिस्ट्री की प्रक्रिया में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बड़ी तैयारी
यूपी के इस जिले में कचडों के माध्यम से सड़क का निर्माण, पर्यावरण में होगा सुधार
यूपी के छह जिलों में एकीकृत न्यायालय परिसर योजना की मिली मंजूरी