यूपी के कानपुर शहर में जल संकट का विकराल रूप, विभाग के अधिकारी फेल
.png)
कानपुर शहर में जल संकट का सामना गंभीर समस्या बनकर उभर रहा है आए दिन इस समस्या से ग्रामीण अंचल के लोग और शहरी क्षेत्र से सटे व्यवसाय इलाकों में यह समस्या लगातार विकराल रूप ले चुका है जो विभिन्न कारणों से संकट के घेरे में लोग आते नजर आ रहे हैं.
यूपी के इस शहर में बढ़ता गंगा नदी का जलस्तर
यूपी के कानपुर में चल रहा है यह मामला पूरे शहर में सनसनी फैला दिया है. यहां जल संकट काफी विशाल रूप ले चुका है यहां के लोगों में बड़ी परेशानी से होकर गुजरना पड़ रहा है इधर इसी बीच गर्मी का पारा बढ़ाने के साथ-साथ शहर में जल संकट खौफनाक दिखाई दिया है आज लगभग पांचवें दिन में गंगा का जलस्तर 8 इंच घट गया है इससे पानी खींचने में दिक्कत होनी आरंभ हो चुकी है इस परेशानी को देखते हुए बाध बनाना शुरू किया गया था. जलस्तर का पानी रोकने के लिए 55 मी बोरियों वाला बाध बन गया है.
अधिशासी अभियंता ने कहा लगातार मॉनिटरिंग और गंगा की निगरानी का जिम्मेदारी को पूर्ण रूप से निभाया जा रहा है दोनों ड्रेजिंग मशीन फुल स्पीड पर चलाई जा रही है. कानपुर में जल संकट की समस्या विशाल समस्या बन चुकी है जो विभिन्न कारणों से और भी बढ़ती जा रही है. इससे निपटने के लिए प्रशासन व जल निगम विभाग और नागरिकों को मिलकर प्रयास करने की जरूरत है पाइपलाइन मरम्मत, जल संचयन, तथा जल उपयोग में सावधानी जैसे संसाधनों को अपनाकर इस संकट को मिटाया जा सकता है.
Read Below Advertisement
गर्मी का प्रचंड रूप, जलस्तर का विकराल रूप
कानपुर शहर में बताया गया कि गर्मी के कारण गंगा का जलस्तर तीव्र गति से घट रहा है पांचवें दिन में गंगा का जलस्तर 357.5 फीट पर था जो शुक्रवार के दिन इसका अस्तर 356.23 फिर तक गहरा गया करीब 8 इंच गंगा का जलस्तर काम हो गया इस दौरान भैरोघाट पंपिग स्टेशन से पानी खींचने में दिक्कत हो रही है. जल विभाग अफसर ने सेकंपनी ने बंधा बनाने का काम तेज रफ्तार में कर दिया है. लेकिन गंगा का जलस्तर गहरा होने से बंधा बनाने में परेशानी हो रही है.
ड्रेसिंग मशीन को पानी खींचने में हो रही परेशानी को देखते हुए गंगा के बीच में रखकर चलाया जा रहा है. जल महाप्रबंधक आनंद ने बताया पानी का स्तर कम हो रहा है उन्होंने आगे बताया कि 220 मी का बधा अभी तक सिर्फ 55 मीटर तक बन सका. यही नहीं इस मशीन को फुल स्पीड पर कर दिया गया है इसके बावजूद भी समस्या का निस्तारण नहीं हो पाया अभी तक और लगातार पानी की निगरानी की जा रही है उच्च अधिकारियों ने बताया कि बांध का काम तेजी से किया जा रहा है जलस्तर कम होने के साथ-साथ काम में तेजी लाकर जल्द समस्या का निपटारा करने के लिए विभाग ने अब कमर कस ली है. लेकिन चिंता की बात यह है कि अभी तक कोई समस्या का हल नहीं निकला.