यूपी के इस जिले में सड़कों पर बहाल होगी रफ्तार, खत्म होगा जाम का झंझट
.png)
शहर के कई जिलों में बढ़ती जनसंख्या और वाहनों की संख्या के साथ-साथ ट्रैफिक जाम का समस्या एक गंभीर रूप बन चुका है इस दौरान जाम लगने से समय की बर्बादी भी बड़े पैमाने पर होती है मानसिक तनाव बढ़ता है और पर्यावरण पर बुरा असर दिखाई दे रहा है.
यूपी के इस जिले में हटेगा जाम
यूपी के अंबेडकर जिले में कटेहरी बाईपास का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने इसकी स्वीकृति प्रदान की है इस परियोजना में लगभग 63.33 करोड़ों रुपए से ज्यादा खर्च होने की पूरी संभावना है कार्य प्रारंभ होते ही इस क्षेत्र के लोगों को जाम के झाम से निजात मिल पाएगी. हालांकि अब उम्मीद की जा रही है इस समस्या से जल्द राहत मिल पाएंगे सरकार ने इसको लेकर कई ठोस कदम उठा रही है सरकार लगातार मेट्रो रेल परियोजना का विस्तार फ्लावर अंडरपास स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल और सड़कों की चौड़ाई करने के लिए लगातार प्रयासरत है.
इसके अलावा कई महत्वपूर्ण योजनाएं पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा बस इलेक्ट्रिक, ऑटो बाइक, शेयरिंग निजी वाहन सार्वजनिक साधनों का प्रयोग करने के लिए प्रेषित कर रही है. जनवरी में मुख्यमंत्री ने शासन स्तर पर प्रथम किस्त 22 करोड रुपए की धनराशि आवंटित कर चुकी थी इसके पश्चात लोक निर्माण विभाग ने निरीक्षण के दौरान डिजाइन व भूमि अधिकरण की प्रक्रिया को गति दिया था लोक निर्माण विभाग ने बताया अब विभाग ने निर्माण कार्य की विधिवत कार्य शुरू कर चुकी है.
Read Below Advertisement
भारी वाहानो के प्रवेश पर रोक
यह कार्य वर्तमान में जो किया जा रहा स्टेट हाईवे 30 जो बाईपास बहराइच आजमगढ़ अयोध्या से जोड़ने वाली है जो कटेहरी कस्बे में पुरानी और लगातार बनी रहने वाली जाम की समस्या का निस्तारण करेगा. भविष्य में ऐसी समस्या न होने पाए इसके लिए यात्रियों व क्षेत्रियों नागरिकों के लिए मजबूत और उत्तम पदार्थ का उपयोग करके या निर्माण कार्य तैयार किया जा रहा है नहीं बाईपास से या समस्या काफी हद तक खत्म होने की संभावना जताई जा रही है इस टू लेन बाईपास पास की लंबाई 3.800 किलोमीटर और चौड़ाई 10 मी तय की गई है.
एनएच 30 के चैनेज 162.100 से शुरुआत होकर कटेहरी बाजार के दक्षिण से होते हुए बहराइच, फैजाबाद, आजमगढ़ मार्ग पर चैनेज 165.500 पर पुनः मिला दिया जाएगा. इस मार्ग पर गौराबसंतपुर, प्रतापपुर, चमुखा और तिवारीपुर गांव से होकर जाएगा. इस बाईपास से निर्माण के लिए 7.49 हेक्टेयर भूमि का अधिकरण हो चुका है जिसमें लगभग 31.46 करोड रुपए की लागत से ज्यादा लगने की संभावना है. विधायक धर्मराज निषाद ने बताया कि बाईपास के निर्माण से अंबेडकर नगर बहराइच आजमगढ़ अयोध्या के बीच यातायात और भारी वाहन पहले की अपेक्षा अधिक सम और समयबद्ध के साथ-साथ कस्बे के भीतरी हिस्सों में भारी वालों के प्रवेश पर रोक लगने से नागरिकों को भी राहत मिलेगी.