यूपी के इस जिले में बनेंगी यह ताकतवर मिसाइलें, सीएम योगी करेंगे प्लांट का उद्घाटन

इस निर्माण से भारत की सामरिक शक्ति को श्रेष्ठ बनाने में मदद मिलेगी. ब्रह्मोस जैसी मिसाइल, जो ध्वनि की गति से लगभग तीन गुना तेज उड़ान भरती है, अब देश के भीतर ही बनेगी. इससे न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा को बल मिलेगा, बल्कि भारत के रक्षा निर्यात में भी क्रांतिकारी वृद्धि की संभावना है. यह प्लांट उत्तर भारत का पहला अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित मिसाइल निर्माण केंद्र होगा. ब्रह्मोस एयरोस्पेस द्वारा निर्मित इसकी स्थापना भारत और रूस की संयुक्त भागीदारी में हुई है, जिसमें भारत की 50.5% और रूस की 49.5% हिस्सेदारी है. इससे दोनों देशों के बीच तकनीकी सहयोग को भी मजबूती मिलेगी.
इस परियोजना को केवल साढ़े तीन सालों में निर्मित करने से लेकर उत्पादन की स्थिति तक लाना, प्रदेश सरकार की कुशल योजना को दर्शाता है. इस परियोजना से न केवल लखनऊ बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश को आर्थिक और औद्योगिक गति मिलेगी. यूनिट में करीब 500 उच्च प्रशिक्षित इंजीनियरों और तकनीशियनों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा, वहीं हजारों अन्य स्थानीय कामगारों को परोक्ष रूप से कार्य के अवसर उपलब्ध होंगे. इससे क्षेत्र में कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा और नए रोजगार मार्ग भी खुलेंगे. डिफेंस कॉरिडोर के इस विस्तार से प्रदेश में रक्षा उपकरणों के निर्माण की एक नई श्रृंखला शुरू होगी.
ताजा खबरें
About The Author

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।