Mohit Yadav Case में बस्ती पुलिस के खुलासे के बाद सपा विधायक महेंद्र नाथ यादव की पहली प्रतिक्रिया, कहा- आखिरकार...
Samajwadi Party On Mohit Yadav Basti

Mohit Yadav News: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में 12 जुलाई को अपहृत हुए मोहित यादव के मारे जाने की खबर के बाद समाजवादी पार्टी नेता और बस्ती सदर से विधायक महेंद्र नाथ यादव ने पहली प्रतिक्रिया दी है.
सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर महेंद्र नाथ यादव ने लिखा- आखिर अपराध हो ही गया..... जब कहीं का भी प्रशासन निरंकुश हो जाता है तो उसका खामियाजा सभी को भोगना पड़ता है चाहे वह पक्ष का हो, चाहे वह विपक्ष का या चाहे वह किसी भी जाति/ धर्म का हो. इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हमारे बस्ती जिले में मिल रहा है.
विचार जरूर करें- विधायक
विधायक ने कहा कि जिसप्रकार बस्ती पुलिस प्रशासन के गैरजिम्मेदाराना हरकत की वजह से, वर्तमान घटना के संदर्भ में दोनों तरफ- एक मोहित का जीवन और दूसरा आरोपी नामित हुए बच्चों का भविष्य जो कि आप अपराधी की श्रेणी में आ चुकी है, के परिवार का जीवन बर्बाद हो गया है.
सपा नेता ने कहा कि अगर बस्ती जिले की पुलिस सही समय पर इस प्रकरण पर हस्तक्षेप करती तो आज मोहित अपने घर और अपराधी हुए बच्चों का भविष्य बचाया जा सकता था. अतः मैं सभी बस्तीवासियों से अनुरोध करूँगा कि प्रशासन की निरंकुशता पर जरूर विचार करें.
बुधवार को बस्ती पुलिस ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी थी कि मोहित यादव मामले में आरोपियों ने 12 जुलाई को ही पीड़ित को मार कर उसकी लाश नदी में फेंक दी थी. इस मामले में अमन, करन, आदित्य विक्रम, प्रेरित, अनुद्राक्ष समेत अब तक कुल 7 लोगों की गिरफ्तार हुई है. कम से कम 5-7 और लोगों की तलाश पुलिस कर रही है.