यूपी की इस रेल लाइन पर काम के कारण 6 दिनों तक ट्रेनों के रूट में परिवर्तन, कई ट्रेनें रद्द

यूपी की इस रेल लाइन पर काम के कारण 6 दिनों तक ट्रेनों के रूट में परिवर्तन, कई ट्रेनें रद्द
Uttar Pradesh News

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित बहराइच-नानपारा रेल खंड पर रेल की पटरियों के चौड़ाई बदलने से जुड़ा प्री-कमीशनिंग कार्य 16 जून से शुरू हो रहा है. इस कार्य के कारण बहराइच यार्ड में 16 जून से 21 जून तक ट्रेनों की आवाजाही रोकी जाएगी. इस दौरान मुख्य संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) 20 और 21 जून को जांच करने वाले हैं.

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने इस ब्लॉक को देखते हुए कुछ ट्रेनों का संचालन नजदीकी स्टेशनों से करने का फैसला लिया है. कुल 10 ट्रेनों के रूट व शुरुआती स्टेशन में परिवर्तन किया गया है. यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने साझा की है.

यह सभी ट्रेनें प्रभावित रहने वाली है:-

  • ट्रेन नंबर:- 14213 वाराणसी-बहराइच एक्सप्रेस

यह ट्रेन 16 से 19 जून तक सिर्फ गोंडा तक ही चलेगी. गोंडा से बहराइच के बीच इसका संचालन नहीं होगा.

  • ट्रेन नंबर:- 14214 बहराइच-वाराणसी एक्सप्रेस

यह ट्रेन 17 से 20 जून तक गोंडा से चलेगी, बहराइच से नहीं. यानी बहराइच से गोंडा के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी.

  • ट्रेन नंबर:- 05131 गोरखपुर-बहराइच स्पेशल

16 से 21 जून तक यह गाड़ी पयागपुर तक ही जाएगी. पयागपुर से बहराइच के बीच संचालित नहीं होगी

  • ट्रेन नंबर:- 05132 बहराइच-गोरखपुर स्पेशल

यह गाड़ी भी 16 से 21 जून तक पयागपुर से शुरू होगी, यानी बहराइच से नहीं चलेगी.

  • ट्रेन नंबर:- 75109 गोंडा-बहराइच डेमू 

17 से 19 जून तक यह ट्रेन सिर्फ चिलवरिया तक ही चलेगी, आगे बहराइच नहीं जाएगी.

  • ट्रेन नंबर:- 75110 बहराइच-गोंडा डेमू

17 से 19 जून तक यह ट्रेन चिलवरिया से शुरू होगी, बहराइच से नहीं चलेगी.

  • ट्रेन नंबर:- 75111 गोंडा-बहराइच डेमू 

16 से 19 जून तक यह ट्रेन भी चिलवरिया तक ही सीमित रहेगी, बहराइच नहीं जाएगी.

  • ट्रेन नंबर:- 75112 बहराइच-गोंडा डेमू

16 से 19 जून तक यह गाड़ी चिलवरिया से रवाना होगी, बहराइच से नहीं.

  • ट्रेन नंबर:- 75113 गोंडा-बहराइच डेमू 

16 से 19 जून तक यह ट्रेन चिलवरिया तक ही चलेगी, इसके आगे का संचालन रद्द किया गया है.

  • ट्रेन नंबर:- 75114 बहराइच-गोंडा डेमू 

16 से 19 जून तक यह गाड़ी भी चिलवरिया से ही रवाना होगी, और बहराइच स्टेशन से नहीं.

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व अपनी ट्रेन की जानकारी जरूर चेक करें. कुछ यात्रियों को दूसरे स्टेशन से ट्रेन पकड़नी पड़ सकती है, ऐसे में यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी रखना आवश्यक होगा ताकि वे आसुविधा से बच सकें.

On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।