मिशन शक्तिः महिलाओं को नानी-दादी के नुस्खे भी बताएगा आयुर्वेदिक विभाग
- हर माह अस्पताल पर किया जाएगा विशेष शिविर का आयोजन

बस्ती.आयुर्वेदिक विभाग घर की महिलाओं को अब नानी व दादी के नुस्खे भी बताएगा. इसी के साथ किचन में इस्तेमाल होने वाले मसालों की अहमियत व उनके गुणकारी महत्व की भी जानकारी दी जाएगी. महिलाओं को खुद भी स्वस्थ रहने के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों को स्वस्थ रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक स्थानीय होटल में चिकित्सकों की कार्यशाला में उन्हें इस संबंध मे जानकारी दी गई. कार्यक्रम में आयुर्वेद निदेशालय के प्रतिनिधि के रूप में समीक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार मौजूद रहे.
जनपद में जल्द ही 11 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर संचालित होंगे, जिससे आम लोगों को फायदा होगा. महिला योग प्रशिक्षक द्वारा महिलाओं का समूह बनाकर उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा. यह महिलाएं परिवार के लिए प्रेरक का कार्य करेंगी. मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. जरीन फातिमा, डॉ. रमाकांत द्विवेदी व डॉ. वीके श्रीवास्तव ने कहा कि आयुष चिकित्सक मिशन शक्ति कार्यक्रम में अपनी भूमिका जिम्मेदारी के साथ निभाएं. सभी महिलाओं व बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा व संरक्षा पर ध्यान देना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है.
हर माह अपने क्षेत्र में कैम्प आयोजित करें तथा महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित कराएं. उन्हें एक बार फिर पुराने नुस्खों की याद दिलाते हुए उन जड़ी-बूटियों व देसी नुस्खे के इस्तेमाल के लिए प्रेरित करें. उन्हें बताएं कि उनके न्यूट्रीशन में हरी सब्जियों का क्या महत्व है. महिला को खुद स्वथ्य रहने के बारे में जानकारी दें. अगर वह जानकार है तो उससे कहें कि परिवार के अन्य लोगों को भी स्वस्थ रहने के टिप्स वह जरूर बताएं तथा पूरे परिवार को स्वस्थ व खुशहाल बनाएं. उन्होंने कहा कि आज भी हर घर में कुछ-कुछ न कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल किया जाता है. जरूरत उसी को बढ़ावा देने की है.
डॉ. भरत जी, डॉ. प्रकाश चंद्र त्रिपाठी, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. प्रदीप गुप्ता, डॉ. आरबी गुप्ता, डॉ. लक्ष्मी सिंह, डॉ. ज्योति मिश्रा, डॉ. कल्पना, डॉ. अर्चना यादव, डॉ. जयश्री पांडेय, डॉ. अंजलि, डॉ. कृष्णा, डॉ. रामशंकर, डॉ. सुजीत कुमार, डॉ. सौरभ चौरसिया, डॉ. अब्दुल वहाब, डॉ. संदीप यादव, डॉ. जीतेंद्र, डॉ. वीरेंद्र, डॉ. हरीश सिंह, डॉ. बालकृष्ण, डॉ. रवींद्र प्रमुख तौर पर कार्यक्रम में मौजूद रहे.