वाराणसी एयरपोर्ट को लेकर अपडेट, इस तरह बनेगा मुख्य टर्मिनल भवन
.png)
लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का डिजाइन यात्रियों को आकर्षित कर रहा है. काशी की संस्कृति धरोहर और भव्यता प्रस्तुत कर रहा है. इस डिजाइन में काशी की ऐतिहासिक और धार्मिक का प्रमुख पहचान है और इसे बड़े पैमाने पर दर्शाया गया है. इस डिजाइन को बनाने के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर के शिखर से नक्शे में उतर गया है.
यूपी के इस जिले में बनेगा काशी के शिकार जैसा टर्मिनल
यूपी के बनारस जिले में दुनिया भर में आने जाने वालों और यात्रा करने वालों के लिए एयरपोर्ट पर उतरे काशी विश्व धाम जैसा एहसास होगा. यह पूरा मॉडल मंदिर के शिखर जैसा यात्रियों को अनुभव होगा. इस मॉडल का डिजाइन तैयार करने में काफी समय लगा और यह डिजाइन बनकर फाइनल हो चुका है मिली जानकारी के अनुसार या देखने में गोल्डन कलर में शिखरनुमा टर्मिनल भवन है
अभी हाल में ही दो दिन पूर्व भवन निर्माण के कार्य समीक्षा और निरीक्षण विशेष रूप से किया गया है. एयरपोर्ट के निदेशक ने कार्यदखयी संस्था के संग बातचीत किया और कहा इस पर विशेष रूप से जोर दिया जाए क्योंकि काशी अब काशी की पहचान नहीं बल्कि पूरे देश का यह धार्मिक और इसकी संस्कृति प्रसिद्ध है अब काशी परिवर्तनशील हो गया है अब नए टर्मिनल भवन की छत की संरचना काशी विश्वनाथ मंदिर के शिखर से प्रेरित है जिस भवन की भव्यता और धार्मिकता में वृद्धि हो रही है.
भवन के दीवारों पर धार्मिक चित्र का प्रतीक
निदेशक ने जानकारी दिया लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नई टर्मिनल का निर्माण अब अहलूवालिया कंस्ट्रक्शन कंपनी के हाथ में है 75000 वर्ग मीटर में यह एयरपोर्ट बनकर तैयार होगा यह अनुमान कार्यदायी संस्था द्वारा सोचा गया है टर्मिनल भवन में भूतल पर आगमन हाल और प्रथम तल पर प्रस्थान होगा. इन दीवारों पर वेद पुराणों के मंत्र, गंगा की घाट,
सारनाथ मंदिर के प्रतीक चिन्ह और काशी कॉरिडोर के मंदिरों की नक्काशी की जा रही है. जिससे देश भर के यात्रियों को काशी की संस्कृति धरोहर का पूर्ण रूप से एहसास और अनुभव होगा. आपको बता दे इस न्यू टर्मिनल भवन का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते कुछ वर्षों में 20 अक्टूबर 2024 को किया था. सिक्योरिटी एरिया में काशी की पहचान और झलक को देखने के लिए एवं दीवारों पर लिखा धार्मिक मंत्र यात्रियों को आकर्षित करेगा.