सीएम योगी के ग्राम-ऊर्जा मॉडल से गांवों में बढ़ेगी बचत और रोजगार

उत्तर प्रदेश: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गांवों में विशेष परिवर्तन करने के लिए 'ग्राम-ऊर्जा मॉडल' की शुरुआत की है. इस योजना के माध्यम से ग्रामीण जीवन आसान होगा व पर्यावरण को भी लाभ मिलेगा.
राज्य सरकार की इस पहल के अंतर्गत बायोगैस यूनिट गांव-गांव तक पहुंचाई जाएंगी. किसान अपने ही घर के पास बायोगैस यूनिट लगवाकर खाना पकाने के लिए गैस तैयार कर सकेंगे. इससे उनकी एलपीजी सिलेंडर पर निर्भरता कम होगी और गैस खर्च में करीब 70% तक कमी आएगी.
ग्रामीण क्षेत्रों में उपस्थित 43 गोशालाओं में बायोगैस और जैविक खाद बनाने वाले संयंत्र भी लगाए जाएंगे. इससे गोबर का सही इस्तेमाल होगा और किसानों को जैविक खाद आसानी से प्राप्त होगा. इससे उनकी खेती को लाभ मिलेगा और आय में भी बढ़ोतरी होगा.
इस योजना के शुरू होने से गांव की महिलाएं चूल्हे पर खाना न बना कर, सस्ता व साफ-सुथरे ईंधन की सहायता से कार्य कर पाएंगी. इससे ग्रामीण महिलाओं की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
पशुशाला और बायोगैस यूनिट को निर्मित कराने में मनरेगा योजना का सहयोग लिया जाएगा. इसके अतिरिक्त, ग्रामीणों को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे. योगी सरकार की इस योजना से ग्राम-ऊर्जा मॉडल गांवों को विशेष लाभ पहुंचाएगा, साथ ही ग्रामीणों के जीवन में बड़ा परिवर्तन आएगा.