क्या वाकई फायदेमंद है स्कूलों का मर्ज? योगी ने दिया जवाब

क्या वाकई फायदेमंद है स्कूलों का मर्ज? योगी ने दिया जवाब
Uttar Pradesh News

यूपी में वर्तमान समय में प्रमुख रूप से आरोप प्राथमिक स्कूल को लेकर सुर्खियों में बंधा हुआ है. विपक्ष का कहना है कि यह गरीब और ग्रामीण बच्चों के साथ खासकर लड़कियों को शिक्षा से दूर करने की डबल इंजन सरकार की उद्देश्य पूर्ण योजना हो सकती है. अब इससे पहले व्यवस्था की समस्याओं तथा सरकारी स्कूलों को घटती हालत को भी लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लग चुके हैं.

भाजपा पर शिक्षा को बर्बाद करने का लगा आरोप 

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने स्कूलों के विलय को लेकर शिक्षक और अभिभावक के बीच उहापोह की स्थिति दिखाई दे रही है. अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा है विपक्ष दल इस पर फिजा बनाते हुए जुट चुके हुए हैं. ओबीसी बीच राज्य सरकार ने इस पर रुक स्पष्ट किया है कि इन्होंने स्कूलों की विलय व्यवस्था को दूरगामी तथा व्यापक दृष्टिकोण की जरूरत बताई है. अब इसके साथ-साथ दिशा निर्देश दिया गया है कि जिन विद्यालय में 50 से अधिक छात्र अध्ययनरत हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी को मिलेगी जल्द एक और ट्रेन, इस रूट पर यात्रा होगी आसान

अब उन्हें बिल्कुल स्वतंत्र रूप में संचालित किया जाएगा जिससे शैक्षणिक निगरानी, प्रशासनिक व्यवस्था, अधिक प्रभावी, जवाब देही ढंग में संचालित करवाया जाए. इसी बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने स्कूल के विलय के निर्णय पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि प्राथमिक स्कूलों को बंद करने का निर्णय बच्चों के भविष्य को बर्बाद करना तय है. इस दौरान राज्य सरकार ने छात्रों के अभिभावकों को ₹1200 की सहायता शीघ्र खाते में भेजने का दिशा निर्देश दिया है. अब इसके साथ-साथ ही रिक्त पदों पर जल्द ही भर्ती की प्रावधान प्रारंभ किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: CM योगी का सख्त निर्देश: इन स्कूलों पर नहीं लगेगा ताला, शिक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत

प्रदेश में प्राथमिक स्कूल बंद करने का आरोप

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार के दिन बेसिक शिक्षा विभाग की उच्च अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण मीटिंग की है आगे उन्होंने कहा है कि 6 से 14 वर्ष की आयु का एक भी बच्चा विद्यालय से किसी भी तरीके से वंचित नहीं रह पाएगा विद्यालय प्रबंधन समिति इसे सुनिश्चित आवश्यक रूप से करवाई. अब शिक्षकों के रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति की सख्त जरूरत पर सीएम ने बताया है कि रिक्त पदों के सापेक्ष अधियाचन तत्काल भेज नियुक्ति प्रक्रिया समयबद्ध ढंग से अवश्य पूरी की जाए.

यह भी पढ़ें: यूपी पंचायत चुनाव: 18 जुलाई से शुरू होगा वार्डों का पुनर्गठन, शासन को भेजा गया प्रस्ताव

सीएम ने कहा है कि विद्यालयों की विलय की प्रणाली शिक्षक, छात्र तथा अभिभावक तीनों के लिए हित में है. विलय से खाली विद्यालय भवन को लेकर दिशा निर्देश दिया गया है कि वहां बाल वाटिका और प्री प्राइमरी स्कूल संचालित करवाना अति आवश्यक है इन भवनों में आंगनबाड़ी केंद्र को स्थानांतरित किया जाएगा. यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को तबाही के रूप में बदल रही है सरकार का 10000 से ज्यादा प्राथमिक स्कूल को बंद करने का फैसला बच्चों के भविष्य को बर्बाद करने के स्तर पर है. अखिलेश ने सोमवार के दिन कहा है कि स्कूल को बंद करना भाजपा की सबसे बड़ी साजिश का एक महत्वपूर्ण अंग है.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के इस जिले में बनेगा फुट ओवर ब्रिज, 27 रेलवे स्टेशन का उद्धार

On