गोरखपुर में अब इस जगह से नहीं मिलेंगी बस, जगह में परिवर्तन

उत्तर प्रदेश: मंगलवार को गोरखपुर में नौसढ़ चौराहा पर यातायात को और भी बेहतर बनाने के लिए परिवहन विभाग ने स्थानीय व यातायात पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त अभियान शुरू किया है. स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की सहायता से शुरू किए गए इस अभियान के अंतर्गत नौसढ़ चौराहे से लेकर सहजनवां तक हाईवे के किनारे और पेट्रोल पंपों के पास खड़ी प्राइवेट बसों को हटाया गया हैं.
इन बसों का संचालन कालेसर क्षेत्र से किया जाएगा. इसके लिए प्रशासन ने वहां एक उपयुक्त स्थान चिह्नित किया है, जहां यात्रियों की सुविधा हेतु ऑटो रिक्शा भी उपलब्ध कराए गए हैं. इससे अब यात्री कालेसर से नौसढ़ या शहर के अन्य हिस्सों में बिना परेशानी के सफर कर सकेंगे. संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) संजय कुमार झा ने बताया कि लंबे रूट पर चलने वाली स्लीपर और बड़ी प्राइवेट बसों को नौसढ़ चौराहे से पूरी तरह हटवा दिया गया है. उनके अनुसार, यह कदम सड़कों पर उमड़ने वाली भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक था, क्योंकि नौसढ़ चौराहा अत्यधिक व्यस्त रहता है और वहां खड़ी बसें जाम की मुख्य कारण बनती थीं.
4 मई से शुरू हुए इस विशेष अभियान के अंतर्गत विभाग की टीमों ने खजनी मोड़ और बाघागाड़ा सहित कई स्थानों पर कार्रवाई की. इस संयुक्त अभियान में एआरटीओ अरुण कुमार, गीडा थाना प्रभारी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर मनोज राय, यात्री कर अधिकारी विजय किशोर आनंद और रमापति सहित पुलिस और परिवहन विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी सम्मिलित रहे. अभियान के दौरान टीम ने क्षेत्र में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की. अब तक 13 प्राइवेट बसों का चालान किया जा चुका है और लगभग 100 बस चालकों को सख्त चेतावनी दी गई है.
Read Below Advertisement
उन्हें यह स्पष्ट आदेश दिए गए हैं कि वे किसी भी हालत में शहर की सीमा के अंदर बसें न खड़ी करें, विशेषकर सड़कों के किनारे या यातायात बाधित करने वाले स्थानों पर. इसके साथ ही, यह भी निर्देश जारी किया गया है कि नौसढ़ चौराहे से किसी भी निजी वाहन को सवारी भरने की मंजूरी नहीं दी गई है. नियम तोड़ने पर चालान और वाहन सीज करने जैसी कठोर कार्रवाई की जाएगी.