योगी ने लखनऊ से दी चेतावनी, अपराधियों का खानदान नहीं बचेगा

योगी ने लखनऊ से दी चेतावनी, अपराधियों का खानदान नहीं बचेगा
UP CM

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला सुरक्षा को लेकर अलर्ट संदेश जारी किया है. जो अधर्मी और दुराचारी बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करेगा उनकी दुर्गति रावण और कंस की तरह की जाएगी. पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जनता के हित के लिए महत्वपूर्ण पहल किया जा रहा है. 

सीएम योगी की आतंकवादियों के लिए बड़ा पैगाम

यूपी सरकार एक जनसभा के दौरान उन आतंकवादियों को पैगाम दिया है. बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर आतंकियों को करारा जवाब दिया गया है कि ऐसा दुस्साहस करने से पहले उनकी आने वाली पीढ़ियां जब सोच तो उनके रोंगटे खड़े हो जाए कि ऐसा अपराध दोबारा भारत देश को पहुंचने का साहस न कर पाए. जिन पाकिस्तानियों ने भारत की बहन बेटियों का सिंदूर उजाड़ने का प्रयास किया है उन्हें अब पूरा साम्राज्य खोने पर हम विवस कर देंगे.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में बोले योगी: 'पूर्वांचल की लूट करने वाले आज भाषण दे रहे हैं'

आतंकवादियों और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिवरो के आसपास ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय जवानों ने सटीक हमले पर विजय प्राप्त किया है. वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बताया अब नागरिकों को सतर्क रहने और ऐसे महत्वपूर्ण समय में राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति अपने कर्तव्यों का पूरा करने का संकल्प लिया है. आगे उन्होंने कहा देश की रक्षा करना के बाद सरकार का ही काम नहीं अपितु स्वयं का भी है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ: दुबई जाने वाली फ्लाइट 8 घंटे लेट, एयरपोर्ट पर यात्रियों ने किया हंगामा

आतंकवादियों ने सोते शेर को जगाया, भारत लेगा बदला

हिंदुस्तान की जनता को सीएम योगी ने पैगाम दिया है महिला सुरक्षा को डबल इंजन की सरकार पहली प्राथमिकता बताया है. सीएम ने कहा बेटियों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार के लापरवाही नहीं बरती जाएगी इसके लिए हम किसी भी स्तर तक पहुंच कर उन देशद्रोहियों को सजा देंगे. यह पूरी बातें लखनऊ के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित नागरिक सुरक्षा माक ड्रिल में एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने संबोधन किया.

यह भी पढ़ें: UP: नकली तेल बनाने वाली फैक्ट्री पर FSDA का छापा, भारी मात्रा में मिलावटी ऑयल जब्त

आगे उन्होंने कहा देश के प्रत्येक नागरिकों को या समझने की आवश्यकता है कि आपातकालीन जैसी स्थितियों में हमारा देश पहले आता है इसलिए सुरक्षा बलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना चाहिए और अपनी एकता सतर्कता और देश के जवानों का मनोबल मजबूत करना चाहिए यह समय ऐसा गुजर रहा है कि देश में इस बात का बड़ा आक्रोश है पहलगाम हमले में मारे गए उन शहीदों को देश आज याद कर रहा है यह हादसा पहली बार नहीं हुआ है बार-बार उन आतंकवादियों ने दोहराया है लेकिन डबल इंजन की सरकार पहलगाम शहीदों का बदला लेकर रहेगी. सीएम योगी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश की सेना की बहन बेटियों के प्रति संवेदना का एक महत्वपूर्ण संदेश है.

यह भी पढ़ें: LDA का बड़ा एक्शन! काकोरी में अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त, एक कमर्शियल बिल्डिंग सील

On