बस्ती में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद

बस्ती में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद
बस्ती में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद

बस्ती में बढ़ती ठंड और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बस्ती द्वारा जारी आदेश के अनुसार जनपद के सभी बोर्ड (UP बोर्ड, CBSE, ICSE) के कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में 7 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक अवकाश रहेगा.

यह आदेश परिषदीय, सहायता प्राप्त, राजकीय, माध्यमिक तथा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों पर लागू होगा. आदेश में बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अवकाश घोषित किए जाने की बात कही गई है.

वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD), लखनऊ के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में घना से अत्यंत घना कोहरा दर्ज किया गया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में शीत दिवस की स्थिति बनी हुई है और कई स्थानों पर दृश्यता बेहद कम दर्ज की गई है.

बस्ती: ग्राम पंचायत कन्हौली में विकास कार्यों में घोटाले का आरोप, CDO को सौंपा गया ज्ञापन यह भी पढ़ें: बस्ती: ग्राम पंचायत कन्हौली में विकास कार्यों में घोटाले का आरोप, CDO को सौंपा गया ज्ञापन

मौसम विभाग के अनुसार अगले सात दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन 12 जनवरी तक घने कोहरे और कड़ाके की ठंड की चेतावनी जारी की गई है. विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक सुबह और रात के समय ठंड का असर अधिक रहेगा.

बस्ती: ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी, ऐसे करें अपना नाम चेक यह भी पढ़ें: बस्ती: ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी, ऐसे करें अपना नाम चेक

प्रशासन और मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे ठंड और कोहरे को देखते हुए सतर्क रहें और बच्चों को अनावश्यक रूप से बाहर न निकालें.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है