बस्ती: ग्राम पंचायत कन्हौली में विकास कार्यों में घोटाले का आरोप, CDO को सौंपा गया ज्ञापन

Basti News

बस्ती: ग्राम पंचायत कन्हौली में विकास कार्यों में घोटाले का आरोप, CDO को सौंपा गया ज्ञापन
बस्ती: ग्राम पंचायत कन्हौली में विकास कार्यों में घोटाले का आरोप, CDO को सौंपा गया ज्ञापन

बुधवार को बहादुरपुर विकास खण्ड क्षेत्र के कसैला निवासी पवन कुमार गुप्ता ने ग्राम पंचायत कन्हौली मंें ग्राम प्रधान द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर मनमानी का आरोप लगाते हुये मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. मांग किया कि विन्दुवार विकास कार्यों की जांच और भौतिक सत्यापन कराकर सरकारी धन के दुरूपयोग को देखते हुये दोषियों पर कार्रवाई और धन की रिकबरी कराया जाय.

मुख्य विकास अधिकारी को दिये पत्र में पवन कुमार गुप्ता ने  कहा है कि ग्राम पंचायत कन्हौली में कच्चे चकरोड पर भूमि सुधार कार्य पर मस्टररोल जनरेट कराकर ग्राम रोजगार सेवक द्वारा श्रमिको की फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है. जबकि जिस चकरोड़ पर मस्टर रोल जनरेट कराया गया है उस चकरोड के दोनो तरफ गेहूँ और सरसों की फसल लगी हुई है कही से भी मिट्टी नहीं निकाला जा सकता है तथा जिस चकरोड पर मस्टर रोल जनरेट कराकर फर्जी हाजिरी लगाया जा रहा है उन तीनो चकरोड पर  घास जमी हुई है .

इसी प्रकार रामअधार के चक से बभनियाव सरहद तक चकरोड पर भूमि सुधार कार्य पर  मस्टर रोल जनरेट है . रियाज के चक से नियााज अहमद के चक तक चकरोड पर भूमि सुधार कार्य पर मस्टररोल सं० 5072 पर कुल 06 महिला व 04 पुरूष के नाम से मस्टर रोल जनरेट है परन्तु एनएमएमएस पर 27 महिला व 03 पुरुष कर फोटो अपलोड किया गया है. और मस्टर रोल सं० 6073 पर कुल 9 महिला व 01 पुरुष के नाम से मस्टररोल जनरेट है  किन्तु एसएसएमएस पर 10 महिला का फोटो अपलोड किया गया है.

बस्ती: ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी, ऐसे करें अपना नाम चेक यह भी पढ़ें: बस्ती: ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी, ऐसे करें अपना नाम चेक


उक्त तीनो कार्यों पर जनरेट कराये गये मस्टररोल के सापेक्ष किसी मस्टररोल पर कम महिला श्रमिको की फोटो को अपलोड कर दिया गया है तो किसी मस्टर रोल पर ज्यादा पुरुषों का फोटो अपलोड कर दिया गया है जिससे यह प्रतीत होता है एक फोटो की फोटो खीचकर एनएनएमएस पर अपलोड करके सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान, ग्राम रोजगार सेवक व तकनीकी सहायक द्वारा सरकारी धन का बन्दरबाट किया जा रहा है.  ग्राम पंचायत कन्हौली में पिछले 04 वर्ष में जितने भी कार्यों पर भुगतान किया गया है व कही धरातल पर मौजूद नही है. कसैला निवासी पवन कुमार गुप्ता ने भ्रष्टाचार के अनेक गंभीर आरोप लगाते हुये मांग किय है कि मामलों की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई हो.

बस्ती: बदलती लाइफस्टाइल से बढ़ रहे हृदय रोग, ठंड में विशेष सावधानी जरूरी यह भी पढ़ें: बस्ती: बदलती लाइफस्टाइल से बढ़ रहे हृदय रोग, ठंड में विशेष सावधानी जरूरी

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है