बस्ती: ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी, ऐसे करें अपना नाम चेक
Basti News
उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति यह जांच कर सकता है कि उसका नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में है या नहीं. इसके लिए सीईओ उत्तर प्रदेश की वेबसाइट ceouttarpradesh.nic.in पर जाना होगा. वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर Special Intensive Revision (SIR)-2026 का पॉप-अप दिखाई देगा. इसमें Search Your Name by EPIC Number in Draft Electoral Roll, SIR 2026 पर क्लिक करें. अगले पेज पर अपना EPIC नंबर और कैप्चा भरकर सर्च करें. यदि नाम सूची में होगा तो राज्य, जिला, विधानसभा क्षेत्र, मतदान केंद्र, भाग संख्या और क्रम संख्या की जानकारी मिल जाएगी. यदि नाम नहीं होगा तो No Result Found दिखेगा.
इसके अलावा electoralsearch.eci.gov.in वेबसाइट पर जाकर भी EPIC नंबर डालकर नाम खोजा जा सकता है. यहां भी कैप्चा भरने के बाद सर्च करने पर ड्राफ्ट मतदाता सूची में नाम होने या न होने की जानकारी मिल जाएगी.
यदि किसी को सुधार, नाम जोड़ने या हटाने से संबंधित आवेदन करना हो तो मतदान केंद्रों पर तैनात बीएलओ से फॉर्म लेकर भरकर जमा किया जा सकता है. इसके साथ ही फॉर्म-6, 7 और 8 ऑनलाइन माध्यम से ECINET मोबाइल ऐप और voters.eci.gov.in वेबसाइट के जरिए भी जमा किए जा सकते हैं.
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है