क्या यूपी में अगले तीन दिन बैंक रहेंगे बंद? जानें सच

भारत और पाकिस्तान के मध्य में बढ़ते तनाव को ध्यान में रखते हुए देश में सुरक्षा को और भी अधिक मजबूत कर दिया गया है. 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के पश्चात, भारत द्वारा 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत इंडियन आर्मी ने रात 1:30 बजे मिसाइल हमले किए, इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया था।
देश भर में तरह-तरह की बातें की जा रही हैं, भ्रम फैलाने वाले पोस्ट और भड़काऊ कमेंट के कारण लोगों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है. वर्तमान में, व्हाट्सएप पर एक मैसेज काफी तेजी से वायरस होता हुआ नजर आ रहा है. इस मैसेज के अनुसार, भारत में ATM 2 से 3 दिनों तक के लिए बंद रहने वाला है. इस मैसेज में इंडिया वर्सेस पाकिस्तान कभी जिक्र किया गया है, विशेषज्ञों का मानना है कि इस मैसेज को देश में तनाव और भ्रम फैलाने के लिए उपयोग किया जा रहा है. परंतु प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) द्वारा व्हाट्सएप पर तेजी से फैल रहे इस ख़बर को फेक बताया गया है, पीआईबी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि "व्हाट्सएप पर फैल रहे भ्रमित मैसेजेस में कोई भी सच्चाई नहीं है इसे लोगों में डर फैलाने के लिए उपयोग किया जा रहा है."
इस मैसेज में 74 देशों को प्रभावित करने वाले रैंसमवेयर हमले की बात लिखी गई है और कोई भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने से साफ इनकार किया गया है. इसके अतिरिक्त एक डांस वीडियो मे वायरस होने की बात लिखी गई है, इस वीडियो का नाम 'डांस ऑफ़ द हिलेरी' बताया गया है. इस मैसेज में यह भी दवा हुआ है कि यह न्यूज़ BCC रेडियो पर जारी की गई है, जिससे लोगों को इस पर भरोसा करने में आसानी हो. मैसेज में लिखे गए इन बातों से लोगों में भ्रम और डर फैलाने की कोशिश की गई है.
Read Below Advertisement
पीआईबी ने लोगों से अपील की है कि व्हाट्सएप पर फैल रहे ऐसे मैसेजेस पर यकीन ना करें, साथ ही ऐसे मैसेज को शेयर करने से बचें. बिना किसी आधिकारिक सूचना के किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया हुआ कोई भी पोस्ट, कमेंट या मैसेज पर यकीन ना करें.