गोरखपुर से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें समय और रूट

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए गर्मियों के मौसम में एक विशेष साप्ताहिक ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है. यह विशेष ट्रेन मुजफ्फरपुर और आनंद विहार टर्मिनस के बीच गोरखपुर मार्ग होते हुए संचालित की जाएगी. इस सेवा की शुरुआत मुजफ्फरपुर से 16 मई को होगी और 27 जून तक हर शुक्रवार को चलाई जाएगी. वहीं, आनंद विहार टर्मिनस से यह ट्रेन 17 मई से 28 जून तक हर शनिवार को रवाना होगी. यह विशेष ग्रीष्मकालीन ट्रेन कुल 7 बार संचालित की जाएगी. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने इस विषय पर जानकारी देते हुए बताया है कि ट्रेन नंबर:- 05283 हर शुक्रवार को सुबह 06:30 बजे मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करेगी. रास्ते में यह ट्रेन मोतीपुर, मेहसी, चकिया, पिपरा, बापूधाम मोतिहारी, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, हरिनगर, और बगहा जैसे स्टेशनों से गुजरती हुई दोपहर 3 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. इसके पश्चात यह बस्ती, गोंडा, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर होते हुए अगले दिन सुबह 5:00 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंच जाएगी.
लौटते वक्त की यात्रा के लिए ट्रेन नंबर:- 05284 हर शनिवार को सुबह 07:00 बजे आनंद विहार टर्मिनस से रवाना होगी. मुरादाबाद, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, गोंडा, और बस्ती जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकती हुई यह ट्रेन रात 9:10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. इसके पश्चात यह बगहा, हरिनगर, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, बापूधाम मोतिहारी, पिपरा, चकिया, मेहसी और मोतीपुर होते हुए अगले दिन सुबह 04:50 बजे मुजफ्फरपुर पहुंच जाएगी. इस ट्रेन के संचालन से गर्मी की छुट्टियों में घर वापसी या कहीं घूमने जाने वाले यात्रियों के लिए बेहद मददगार रहेगी. साथ ही, भीषण भीड़ से छुटकारा और आरामदायक सफर में यात्रियों की सहायता करेगी. रेलवे विभाग द्वारा यात्रियों से अपील की है कि वे टिकट समय से बुक कर लें ताकि यात्रियों को कोई भी असुविधा का सामना न करना पड़े.
ताजा खबरें
About The Author

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।