बस्ती में 22 जनवरी को होगा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यों का निरीक्षण
Basti News
कार्यक्रम के अनुसार 13 जनवरी 2026 (मंगलवार) को सिद्धार्थनगर में सुबह 10:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के तीन-तीन पोलिंग केन्द्रों का निरीक्षण किया जाएगा. इसके बाद शाम 4:00 से 4:30 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी तथा संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक होगी. शाम 4:30 से 5:00 बजे तक सांसद, विधायक और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाएगी.
इसी क्रम में 20 जनवरी 2026 (मंगलवार) को संतकबीर नगर में सुबह 10:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक पोलिंग केन्द्रों का निरीक्षण किया जाएगा. इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक और फिर सांसद, विधायक एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित होगी.
यह भी पढ़ें: कड़ाके की ठंड में बस्ती नगर पालिका अलर्ट, अध्यक्ष नेहा वर्मा ने देर रात रैन बसेरों व अलावों का किया औचक निरीक्षणवहीं 22 जनवरी 2026 (गुरुवार) को जनपद बस्ती में सुबह 10:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के तीन पोलिंग केन्द्रों का निरीक्षण किया जाएगा. निरीक्षण के बाद शाम 4:00 से 4:30 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक तथा शाम 4:30 से 5:00 बजे तक सांसद, विधायक और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी.
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है