बनकटी–खलीलाबाद मार्ग की हालत खराब, चौड़ीकरण की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन
ज्ञापन देने के बाद भाजपा नेता अच्चितानन्द मिश्र ने बताया कि विकास खण्ड बनकटी के चित्राखोर से बरहुंआ पक्कवा बाजार होते हुए कोरऊँ व कटाई को जाने वाली सड़क दूरी लगभग 7 किलोमीटर अत्यन्त महत्वपूर्ण है. बनकटी से इस रास्ते से खलीलाबाद जाने में लगभग 10 किलोमीटर दूरी कम हो जाती है.
बताया कि इस मार्ग पर सरकारी बस व कई निजी सवारी गाड़ियां चलती है. रास्ता खराब होने से आम जनमानस को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मार्ग खराब होने के कारण बनकटी से खलीलाबाद जाने के लिये लोग बनकटी से लगभग 15 किलोमीटर नाथनगर व नौरंगिया होकर जाते है. जिससे दूरी अत्यधिक बढ़ जाती है. यदि उक्त मार्ग का चौड़ीकरण व उच्चीकरण हो जाये तो लोगों की परेशानी समाप्त हो जायेगी. ज्ञापन देने के दौरान ब्रजेश पाण्डेय, हरीलाल निषाद, शुभम आदि शामिल रहे.
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है