सिद्धार्थनगर से जुड़ी नेपाल सीमा पर भी चौकस
.png)
अब जिले में भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण फैसला लिया जा रहा है. सुरक्षा बल द्वारा अब इन सीमाओं पर कड़ा पहरा है. सुरक्षा एजेंसियां लोगों से पूछताछ कर रही है. इसीलिए सुरक्षा बल और पुलिस विभाग ने सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को लगातार बढ़ा रही है. हाल में ही भारत और नेपाल की सीमा सुरक्षा एजेंसियों के बीच बैठक भी हुई.
यूपी के इस जिले में बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था
यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक का जवाब देने के बाद नेपाल सटे जिले 68 किलोमीटर सीमा पर सुरक्षा की सख्ती की गई है. आने जाने वाले लोगों का आईडी कार्ड देखने के बाद उन्हें पास दिया जा रहा है. हर वाहनों की चेकिंग व्यवस्था और साथ में ही संदिग्ध देखने वाले नागरिक पर सख्ती से पूछताछ की कार्रवाई की जा रही है. यूपी सरकार ने सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की अधिकारियों से मुलाकात और चर्चा कर रही है
-(1).png)
दोनों देशों ने सीमा पर अवैध गतिविधियों को रोकने और आपसी सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है. और हर संदिग्ध व्यक्ति पर और गतिविधियों पर कड़ी नजर की जा रही है. भारत ने जब पाकिस्तान को करारा जवाब दिया तब इस घटना से यह स्पष्ट है कि भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता और अलर्ट बनाए रखना अधिक आवश्यकता है ताकि अवैध गतिविधियों को तुरंत ब्रेक लगाया जाए और सीमा क्षेत्र में शांति व्यवस्था पूर्ण रूप से बनी रहे.
Read Below Advertisement
सिद्धार्थनगर में योगी सरकार का नजरिया
सिद्धार्थ नगर जिले में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा पैबांदियां को लेकर लगातार महत्वपूर्ण कदम ले रही है. सरकार का सिद्धार्थनगर जिले सहित तमाम जिलों पर नजरिया बन चुका है. ताकि आतंकवादियों का मास्टरमाइंड भारत में फेल हो जाए. हर क्षेत्र में और कस्बो में बॉर्डर पर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. हर आने जाने वाले की गहन जांच की जा रही है जिन यात्रियों के पास वाहन और बैग है उनकी तलाशी ली जा रही है साथ ही जिस व्यक्ति के ऊपर आशंका हो रही है उनसे पूछताछ कर उनका नाम पता भी दर्ज किया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक जवाब देने के बाद सोशल मीडिया से लेकर हर जगह पर प्रक्रिया शुरू हो गई है. बुधवार को बढ़नी व खुनूवां अलीगढ़ ककराहवा स्थित भारत नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा कर्मियों ने पूरी तरह से अपने आप को अलर्ट और मुस्तैद किया है. देश के एसएसबी जवान भारत से नेपाल और नेपाल से भारत जाने वाले लोगों की आईडी और तमाम डॉक्यूमेंट को देखकर साथ-साथ में अन्य जानकारियां लेने के बाद ही उन्हें पार करवाया जा रहा है. वाहन में बैठे यात्रियों को उतारकर उन्हें पूरी तरीके से स्कैन किया जा रहा है बताया गया की सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम है बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसीयां लगातार जांच की जा रही है.