खेल दिवस पर शिक्षकों के बीच हुई क्रिकेट, बॉलीबाल प्रतियोगितायें

बस्ती (Basti News) । हाकी के जादूगर मेजर ध्यान चन्द का जन्म दिन राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया। गुरूवार को बीआरसी. बहादुरपुर के परिसर में सभी विकास खण्डों के परिषदीय अध्यापकों और अनुदेशकों के बीच क्रिकेट और बालीबाल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
उद्घाटन करते हुये मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य गायत्री देवी और उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से रचनात्मक ऊर्जा और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का विकास होता है। छात्रों के बीच भी ऐसे आयोजन किये जाने की जरूरत है।
जिला व्यायाम शिक्षक घनश्याम सिंह की देख रेख में हुये प्रतियोगिताओं में बालीबाल में कप्तानगंज की टीम 15-8 एवं 15-12 से विजेता रही। क्रिकेट में कप्तानगंज, सल्टौआ गोपालपुर, हर्रैया और बहादुरपुर की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची। फाइनल मैच रविवार को शिव हर्ष किसान पी.जी. कालेज के मैंदान में खेला जायेगा।
Read Below Advertisement
प्रतियोगिताओं में व्यायाम शिक्षक जितेन्द्र, अरविन्द यादव, मनीष, गोपेश सिंह, अखिलेश यादव, सुधीर तिवारी, रजनीश यादव, शिव प्रकाश सिंह, दुर्गेश यादव, शेषनाथ, प्रमोद सिंह, मनोज उपाध्याय, सच्चिदानन्द, बी.पी. आनन्द, भूपेश सिंह, कपिलदेव, रामेन्द्र, मनीष, अनुज, मंजेश, श्रीधर पाल, आशीष श्रीवास्तव, गौरव चौधरी, अविनाश दूबे, अनिल पाठक आदि ने हिस्सा लिया।