Earthquake In Basti: बस्ती में महसूस किये गये भूकंप के झटके, नेपाल था केंद्र
Lucknow में भी महसूस किए गए Bhukamp के झटके
बस्ती में 11.35 के आसपास महसूस किए भूकंप के झटके

Basti Earthqauke News: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में शुक्रवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि घरों में सो रहे लोग भी उठ गए और बाहर निकले. जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल था और वहां 6.4 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड किया गया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार दिल्ली में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये.
बस्ती के अलावा , खलीलाबाद, गोरखपुर, वाराणसी और लखनऊ समेत पूरे यूपी में भूकंप के झटके महसूस किए गए. शुक्रवार रात 11.35-36 के बीच भूकंप के झटके महसूस किए गए. निवासियों ने दावा किया कि करीब 45 सेकेंड तक उनके घर के सामान, पंखे और टीवी इधर उधर होते रहे.
Read Below Advertisement
अयोध्या, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, लखनऊ, लखीमपुर और सीतापुर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस हुए. भूकंप के तेज झटके महसूस होने के चलते लोग यहां भी घरों से बाहर निकले. इन जिलों में अभी तक किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
-(1).png)
नोएडा निवासी तुषार ने कहा, "मैं टीवी देख रहा था और अचानक मुझे चक्कर जैसा महसूस हुआ... फिर मैंने टीवी पर भूकंप के बारे में देखा और अचानक अपने घर से बाहर आ गया."
बस्ती निवासी अभिनव ने बताया कि वह पढ़ रहे थे और इसी दौरान कुर्सी हिलने लगी. तत्काल वह घर से बाहर निकले.
भूकंप के झटके महूसस होने के बाद जिले में समाचार लिखे जाने तक कहीं से जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है. जिला प्रशासन और पुलिस ने सभी से सतर्क रहने और अफवाहों में न आने की अपील की है.