योगी सरकार का बड़ा फैसला, शहीद के भाई को मिलेगी सरकारी नौकरी
1.png)
उत्तर प्रदेश कैबिनेट की मीटिंग सोमवार की देर शाम आयोजित की गई. बाई सर्कुलेशन आयोजित की गई बैठक में राज्यपाल के बजट सत्र के दौरान दिए जाने वाले अभिभाषण को मंजूरी दी गई. इसके साथ ही सैनिक कल्याण संबंधित महत्वपूर्ण फैसला लिया गया. उत्तर प्रदेश में अब शहीद सैनिक के भाई को भी अनुकंपा नौकरी मिल सकेगी. इसके अलावा कुछ अन्य अहम फैसले लिए गए हैं. लेकिन जैसे कि गन्ना किसानों को उम्मीद थी कि गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी होगी, राज्य सरकार ने मूल्य बढ़ोतरी नहीं की हैA
कैबिनेट मीटिंग में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर !
अन्य प्रस्तावों को भी दिखायी हरी झंडी
सीमा पर रक्षा करते या आतंकी हमले में बलिदान हुए विवाहित बलिदानियों के भाई भी अब अनुकंपा के आधार पर नौकरी पा सकेंगे। कैबिनेट बाई सर्कुलेशन में विवाहित बलिदानियों के आश्रितों को नौकरी देने के नियमों में संशोधन किया गया है। देश की रक्षा करते हुए बलिदान हुए बलिदानियों के एक आश्रित को प्रदेश सरकार नौकरी देती है। वर्ष 2024 में 12 बलिदानियों के आश्रित को नौकरी दी गई है बलिदान होने वाले विवाहित और अविवाहित जवानों के आश्रित को नौकरी देने के लिए नियम पूर्व में बनाए गए थे।
-अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के पैनेज 0.00 से चैनेज 25.393 के बीच 23.943 किलोमीटर में लक्ष्मण पथ को शामिल करते हुए 30.643 किलोमीटर लंबे मार्ग का चार लेन चौड़ीकरण और विस्तारीकरण होगा।
- आजमगढ़ जिले में महुला गढ़वल बंधा पर हाजीपुर खडेलिया-गोला बाजार भाग घाघरा नदी पर ब्रिज, पहुंच मार्ग, अतिरिक्त मार्ग और सुरक्षात्मक के एस्टीमेट को मंजूरी मिली।
- वाराणसी में लहरतारा से बीएचयू, रवींद्रपुरी कॉलोनी होते हुए विजया सिनेमा सकल मार्ग के चेनेज 0.000 से 7.212 तक 4 लेन और पैनेज 7.212 से 9.512 तक 6 लेन सड़क का चौड़ीकरण और विस्तारीकरण को स्वीकृति दी।
- अयोध्या में मया टांडा मार्ग (राज्य राजमार्ग संख्या - 30-ए) में 1 से 14 किलोमीटर लंबाई तक 4 लेन चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य की पुनरीक्षित लागत को मंजूरी दी गई।
- उप्र. प्रमुख जल मार्ग विकास कार्यक्रम के तहत एशियन विकास बैंक के ऋण से निर्माणाधीन मुजफ्फरनगर-बड़ौत मार्ग के चौड़ीकरण की स्वीकृति।
- शाहजहांपुर के जिला कोर्ट का विस्तार होगा। कोर्ट परिसर से सटी पीडब्ल्यूडी के निरीक्षण भवन की 5430 वर्गमीटर भूमि कोर्ट को दी जाएगी। भूमि का निशुल्क ट्रांसफर करने का प्रस्ताव पारित।
- अयोध्या में धर्मार्थ कार्य विभाग की ओर से जन सुविधाओं, पार्किंग और अन्य विकास कार्यों के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण को कार्यदायी सस्था नियुक्त करने का प्रस्ताव भी मंजूर।
लखनऊ: बालिकाओं की स्वास्थ्य एवं शिक्षा की स्थिति को सुदृढ़ करने, कन्याभ्रूण हत्या को समाप्त करने, समान लिंगानुपात स्थापित करने, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने के लिए संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से अब तक 23.10 लाख लाभार्थियों को लाभांवित किया गया है।