यूपी में किसानों को सरकार के तरफ से गिफ्ट, खरीद का बढ़ाया मूल्य
1.png)
सरकार ने गेंहू का एमएसपी डेढ़ सौ रुपया बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस तरह योगी सरकार ने होली से पहले किसानों को बड़ा तोहफा देने का काम किया है। इसके साथ ही बलिया मेडिकल कॉलेज का नाम चित्तु पांडेय के नाम पर कर दिया है। सरकार की ओर से बताया गया कि स्वतंत्रता सेना चित्तू पांडेय देश का गौरव हैं। इसलिए उन्हीं के नाम पर बलिया मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा।
होली से पहले योगी सरकार का किसानों को तोहफा
गेहूं का समर्थन, 19 प्रस्तावों पर मुहर
आगरा मेट्रो परियोजना के लिए उद्यान विभाग की भूमि उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को ट्रांसफर की जाएगी. लगभग 9000 वर्ग मीटर भूमि ट्रांसफर की जाएगी. आगरा मेट्रो के दूसरे प्रोजेक्ट के लिए गृह विभाग की भूमि 90 वर्ष की लीज पर डिपो निर्माण के लिए दी जाएगी। नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, जेवर के विस्तारीकरण (स्टेज-2/फेज-2 व स्टेज-2/फेज-3) के लिए भूमि अधिग्रहण किया जाएगा. भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित प्रायोजना ष्असिस्टेन्स फार एस एण्ड टी सेक्रेटेरिएट टू सीएसटीयूपी के अन्तर्गत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उप्र में विगत 25 वर्षों से कार्यरत 07 कार्मिकों को परिषद कार्मिकों की भांति सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन अनुमन्य कराये जाने के सम्बन्ध में फैसला लिया गया है। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बुलन्दशहर में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना के लिए राजकीय कृषि विद्यालय के नाम दर्ज भूमि को चिकित्सा शिक्षा विभाग के पक्ष में निःशुल्क हस्तांतरित किया गया है. उप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई, इटावा के अन्तर्गत 300 बेडेड ऑब्स एण्ड गायनी ब्लॉक (100 बेडेड पीडियाट्रिक ब्लॉक को सम्मिलित करते हुये) के निर्माण के लिए पुनरीक्षित प्रायोजना की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई है। गोरखपुर इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट एरिया (प्रीपरेशन एण्ड फाइनलाइजेशन ऑफ प्लान) रेगुलेशन, 2025 जारी किया जाएगा. यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में भू-स्वामियों से आपसी सहमति से क्रय की जाने वाली भूमि की दरों का पुनरीक्षित किए जाने की सहमति दी गई है। टैक्सफेड समूह के अन्तर्गत उप्र सहकारी कताई मिल्स संघ लि कानपुर की बंद पड़ी कताई मिलों की भूमि औद्योगिक प्रयोग के लिए यूपीसीडा को निःशुल्क हस्तांतरण किया गया है. शहर के बीच में इस कताई मिल के हस्तांतरण के बाद नए उद्योग लगाए जा सकेंगे. डिफेन्स इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर के लखनऊ के अन्तर्गत जनपद-लखनऊ में डीटीआईएस की स्थापना के लिए स्पेशल परपज व्हीकल (एसपीवी) को 0.8 हेक्टेयर भूमि निःशुल्क दी जाएगी।