यूपी के इन गाँव में योगी सरकार करेगी विकास, 33 करोड़ रुपए होंगे खर्च

यूपी के इन गाँव में योगी सरकार करेगी विकास, 33 करोड़ रुपए होंगे खर्च
Yogi government

गांवों के विकास में ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायत अग्रणी भूमिका निभाए। ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत विकास योजना के माध्यम से गांवों के समग्र विकास के लिए कार्ययोजना तैयार कर सकती हैं और इनके स्वीकृत होते ही गांवों और ग्रामीणों की जरूरत के अनुसार विकास एवं निर्माण कार्य कराए जा सकते हैं। गांवों में साफ.सफाई रहे और लोग खुले में शौच न जाए इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा हैए लेकिन ग्रामीणों की सहभागिता के बिना यह सफल नहीं हो सकता है।

गांवों का भी हो समुचित विकास !

क्षेत्र पंचायत परसपुर की बैठक में सोमवार को चार करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न ग्राम पंचायतों के लगभग 102 प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई। इसके साथ ही चार करोड़ रुपये की लागत वाले 57 से अधिक आरसीसी सड़क, इंटरलॉकिंग व नाली आदि के कार्यों का लोकार्पण भी किया गया। स्थानीय स्तर पर जमीनी स्तर के विकास के बिना, हम विकसित देश नहीं बन सकते। देश की 50 प्रतिशत प्रतिशत से अधिक आबादी गांवों में रहती है और जबतक उनका राजकाज, उनका विकास, उनका प्रशासन, उनके संसाधन नहीं बढ़ेंगे, हम विकसित भारत का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाएंगे। हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि यदि हर कोई एक कदम बढ़ाता है तो हमारे पास 1.4 अरब कदम होंगे इसलिए जन.भागीदारी महत्वपूर्ण है।
विधायक करनैलगंज अजय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में समाज के आखिरी पायदान पर खड़े लोगों तक योजनाएं तीव्र गति से पहुंच रही हैं। विकास कार्यों में धन की कमी आड़े नहीं आने पाएगी। ब्लॉक प्रमुख प्रियंका सिंह ने कहा कि गांवों तक विकास की योजनाओं को पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। बीडीओ उमेश प्रसाद ओझा ने अनेक योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि 199 प्रधानमंत्री व 782 मुख्यमंत्री आवास दिया गया। जिस पर कार्य चल रहा है। साथ ही 7355 पीएम आवास का सर्वे हो चुका है। स्थानीय निकायों को मजबूत किए बिना सतत विकास लक्ष्यों ;एसडीजी को हासिल नहीं किया जा सकता है। लेखांकन और लेखा परीक्षा स्थानीय निकायों को धन के प्रवाह में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शहरों के विकास से ही देश के विकास वाली सोच के कारण शहरीकरण तेजी से बढ़ा है। रोजगार की तलाश में बड़ी संख्या में लोग शहरों की तरफ निरंतर पलायन करते जा रहे हैं। शहरी क्षेत्रों में आबादी का दबाव इतना अधिक हो गया है कि वहां पैर रखने को भी जगह नहीं मिल रही है। लोग गंदे नालों के किनारे झुग्गी.झोपड़ियों में रहते हैं।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार करेगी भू-माफियाओं का खात्मा! अब सीधे टॉप लेवल पर होगा एक्शन

गांवों का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता

देखें तो गांवों के विकास के बिना समग्र भारत का विकास संभव ही नहीं है। महात्मा गांधी हमेशा कहा करते थे कि भारत के वास्तविक विकास का तात्पर्य शहरी औद्योगिक केंद्रों का विकास नहीं बल्कि मुख्य रूप से गांवों का विकास ही है। हमारे देश की जनसंख्या का एक बडा हिस्सा आज भी ग्रामीण क्षेत्र में निवास करता है। देश की इस विशाल जनसंख्या को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाये बिना देश का समग्र विकास अधूरा है। इस लिए ग्रामीण विकास ही राष्ट्रीय विकास का केंद्र बिंदु है। खंड विकास अधिकारी गौरीशा श्रीवास्तव ने कहा कि क्षेत्र के जिस ग्राम पंचायत के प्राथमिक व जूनियर के जिन विद्यालयों में वाटर कूलर नही लगा है, वहां जल्द लगवा दिया जाएगा। जो भी सामुदायिक शौचालय या पंचायत भवन बंद पड़े हैं, उन्हें तत्काल संचालित करने के साथ पंचायत भवन में सभी कर्मचारी बैठना सुनिश्चित करें। उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वयं सहायता समूह की महिलाओं सरोज चौहान, सरिता पांडेय, आशा देवी, रुकसाना, शीला मिश्रा, इंद्रावती, शोभावती को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मनकापुर ब्लॉक परिसर में सोमवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। इसमें 29 करोड़ 80 लाख की कार्य योजना स्वीकृत की गई। मुख्य अतिथि गौरा विधायक प्रभात वर्मा एवं विशिष्ट केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री व सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के प्रतिनिधि यूपी सिंह की उपस्थिति में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख जगदेव चौधरी व संचालन बब्बू मिश्र ने किया।

यह भी पढ़ें: यूपी में इन जगहों पर बनेंगे 4 नए बाइपास, 5 नेशनल हाईवे होंगे कनेक्ट

On

ताजा खबरें

यूपी में 1,06,747 गाँव के लिए योगी सरकार का बड़ा प्लान, इस तरह मिलेगा लाभ
यूपी में इस एयरपोर्ट का होगा विस्तार, भूमि अधिग्रहण की मंजूरी
यूपी में सेना की जमीन पर कर लिया था कब्जा, पुलिस जांच में जुटी
यूपी में इन जगहों पर बनेंगे 4 नए बाइपास, 5 नेशनल हाईवे होंगे कनेक्ट
यूपी के इस रूट के हाईवे पर अवैध कब्जे पर चलेगा बुलडोजर!, 450 लोगों को नोटिस जारी
यूपी के इन गाँव में योगी सरकार करेगी विकास, 33 करोड़ रुपए होंगे खर्च
यूपी में इस दिन मनाई जाएगी होली, सरकारी कर्मचारी को मिलेगी 4 दिन की छुट्टी !
Aaj Ka Rashifal 12 March 2025: सिंह, मेष, धनु, कर्क, कुंभ, वृश्चिक,मिथुन, वृषभ, मकर,तुला,कन्या,मीन का आज का राशिफल
यूपी को जल्द मिल जाएगा इस रूट पर सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे
यूपी में मेट्रो रेल परियोजना के लिए जमीन हस्तांतरण को लेकर बड़ी खबर, योगी कैबिनेट ने लिया यह फैसला