यूपी में इस एयरपोर्ट का होगा विस्तार, भूमि अधिग्रहण की मंजूरी
.png)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। इनमें से कुछ प्रमुख निर्णय निम्नलिखित हैं। कैबिनेट ने जेवर एयरपोर्ट के फेज 2 और फेज 3 के निर्माण कार्य के लिए भूमि अधिग्रहण के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। नागरिक उड्डयन विभाग के इस प्रस्ताव के तहत एयरपोर्ट के विस्तार के लिए आवश्यक भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।
जेवर एयरपोर्ट का होगा विस्तार
योगी सरकार ने प्रस्ताव को दी मंजूरी
कैबिनेट ने न्याय विभाग के लिए तीन नए वाहन खरीदे जाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगाई। मथुरा, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के उपयोग के लिए एक.एक महिंद्रा बोलेरो खरीदी जाएगी। ई-लाटरी के प्रथम चरण में चयनित अनंतिम आवंटियों को अपनी बेसिक लाइसेंस फीस या लाइसेंस फीस जमा होने के प्रमाण को संबंधित जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में 12 मार्च की शाम चार बजे तक अनिवार्य रूप से जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यालय आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश ने स्पष्ट किया है कि प्रमाण के रूप में पोर्टल पर जमा किए गए चालान अथवा उसकी प्रति को स्वीकार किया जाएगा। निर्धारित समयावधि में दस्तावेज जमा न करने की स्थिति में आवंटन निरस्त किया जा सकता है। निर्माणाधीन जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में थाने की स्थापना को मंजूरी दी गई है। एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। यह थाना एयरपोर्ट परिसर में एक हजार वर्ग मीटर में बनेगा, और इसके लिए भूमि मानकों में छूट दी गई है। गृह विभाग ने इस संबंध में शासनादेश भी जारी कर दिया है। शासन ने थाने की स्थापना के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की समुचित सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाने की स्थापना का निर्णय किया गया है। एयरपोर्ट परिसर में एक हजार वर्ग मीटर में थाना बनेगा। इस थाने की स्थापना के लिए नवीन थानों की स्थापना के लिए निर्धारित भूमि के मानक में छूट प्रदान की गई है। गृह विभाग ने इसका शासनादेश जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट के निर्माण में धीमी प्रगति पर भी नाराजगी जताई। गौतमबुद्धनगर में निर्माणाधीन जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में जल्द थाने की स्थापना होगी।