यूपी में इस दिन मनाई जाएगी होली, सरकारी कर्मचारी को मिलेगी 4 दिन की छुट्टी !

यूपी में इस दिन मनाई जाएगी होली, सरकारी कर्मचारी को मिलेगी 4 दिन की छुट्टी !
Holi Update

उत्तर प्रदेश में होली की छुट्टी के लिए कई लोगों को कंफ्यूजन है। किसी को लग रहा है कि छुट्टी सिर्फ 1 दिन है तो कोई दो दिन की बात कर रहा है। ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि यूपी में होली के लिए कितने दिनों की छुट्टी है।

होली पर यूपी में छुट्टी पर कंफ्यूजन

उत्तर प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन अनुभाग के पत्र संख्या 870/ तीन- 2024-39 (2) 2016 के अनुसार होली के लिए 2 अवकाश सार्वजनिक और 1 निर्बंधित है. 17 दिसंबर 2024 को जारी कैलेंडर के अनुसार यूपी में 13 मार्च ( शक संवत फाल्गुन 22, 1946) गुरुवार को होलिका दहन, 14 मार्च (शक संवत 23, 1946) शुक्रवार को होली का सार्वजनिक अवकाश है। होली नजदीक आ गई है. ऐसे में होली की छुट्टियों की चर्चाएं शुरू हो गईं हैं. वैसे तो योगी सरकार की ओर से होली को लेकर दो अवकाश घोषित किए गए हैं. ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि आखिर चार दिन की छुट्टी कैसे हो सकती है तो चलिए आपको समझाते हैं कि सरकारी कर्मचारी कैसे 4 छुट्टियां ले सकते हैं। इसके अलावा 15 मार्च ;शक संवत फाल्गुन 24, 1946 शनिवार को होली के लिए निर्बंधित अवकाश है। निर्बंधित अवकाश के संदर्भ में राज्य सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार प्रत्येक कर्मचारी को अनुसूची में दी गई निर्बंधित छुट्टियों में से किन्हीं दो छुट्टियों को जो वह लेना चाहे उपभोग करने की अनुमति दी जाएगी। ईद की छुट्टी कब हैरू सरकार की ओऱ से घोषित अवकाश कैलेंडर में ईंद की छुट्टी 31 मार्च को घोषित की गई है. हालांकि इसमें सरकार परिवर्तन कर सकती है. वहीं अगर निर्बंधित अवकाश की बात करें तो इसमें 1 अप्रैल को ईद उल फितर का अवकाश घोषित किया गया है यानी कोई भी सरकारी कर्मचारी 1 अप्रैल को निर्बंधित अवकाश का लाभ उठा सकता है. इस लिहाज से ईंद की दो छुट्टियों का लाभ सरकार कर्मचारियों को मिल जाएगा। 

यह भी पढ़ें: योगी कैबिनेट ने लिये यह अहम फैसले, इन 19 फैसलों की मंजूरी

2 नहीं पूरे 4 दिन है छुट्टी

13, 14 और 15 मार्च की छुट्टी के अलावा 16 मार्च को रविवार है। ऐसे में यूपी के लोगों को होली के मौके पर चार दिन की छुट्टी मिलेगी। होली कब है सरकार की ओर होली की दो सार्वजनिक छुट्टियां घोषित की गई हैं. 13 मार्च यानी गुरुवार को होलिका दहन के मौके पर सरकारी अवकाश घोषित है तो वहीं 14 मार्च यानी शुक्रवार को होली की परेवा का अवकाश योगी सरकार की ओऱ से घोषित किया गया है। तीसरा अवकाश कैसे मिलेगारू तीसरा अवकाश निर्बंधित अवकाश है. 15 मार्च को सरकार की ओऱ से निर्बंधित अवकाश घोषित किया गया है. यह अवकाश हर सरकारी कर्मचारी को सरकार की ओऱ से दिया जाता है. शर्त यह होती है कि अनुसूची में दी गई निर्बंधित छुट्टियों में से किन्हीं दो छुट्टियों को, जो वह लेना चाहे, साल भर में लेने की अनुमति दी जाती है. अगर कर्मचारी इस छुट्टी के लिए आवेदन करते हैं तो यह तीसरा अवकाश उन्हें निर्बंधित अवकाश के रूप में लेना पड़ेगा। दूसरी ओर होली के लिए लोगों अपने घरों के लिए लौटेंगे ऐसे में यात्रियों को कोई दिक्कत इसके संदर्भ में उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम और भारतीय रेलवे ने भी विभिन्न रूट्स पर बसों एवं ट्रेनों का इंतजाम किया है। बात यूपीएसआरटीसी की करें तो विभिन्न परिक्षेत्रों से अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा और कई बसें रिजर्व में रखी जाएंगी। ताकि यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी पर उन्हें तत्काल ऑपरेशनल किया जा सके। रेलवे ने भी यूपी के विभिन्न रूट्स पर स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी कर ली है। दिल्ली से गोरखपुर और लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य अंचलों के लिए स्पेशल रेल गाड़ियां होली के बाद तक चलेंगी। 

यह भी पढ़ें: यूपी में 1,06,747 गाँव के लिए योगी सरकार का बड़ा प्लान, इस तरह मिलेगा लाभ

On

ताजा खबरें

यूपी में 1,06,747 गाँव के लिए योगी सरकार का बड़ा प्लान, इस तरह मिलेगा लाभ
यूपी में इस एयरपोर्ट का होगा विस्तार, भूमि अधिग्रहण की मंजूरी
यूपी में सेना की जमीन पर कर लिया था कब्जा, पुलिस जांच में जुटी
यूपी में इन जगहों पर बनेंगे 4 नए बाइपास, 5 नेशनल हाईवे होंगे कनेक्ट
यूपी के इस रूट के हाईवे पर अवैध कब्जे पर चलेगा बुलडोजर!, 450 लोगों को नोटिस जारी
यूपी के इन गाँव में योगी सरकार करेगी विकास, 33 करोड़ रुपए होंगे खर्च
यूपी में इस दिन मनाई जाएगी होली, सरकारी कर्मचारी को मिलेगी 4 दिन की छुट्टी !
Aaj Ka Rashifal 12 March 2025: सिंह, मेष, धनु, कर्क, कुंभ, वृश्चिक,मिथुन, वृषभ, मकर,तुला,कन्या,मीन का आज का राशिफल
यूपी को जल्द मिल जाएगा इस रूट पर सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे
यूपी में मेट्रो रेल परियोजना के लिए जमीन हस्तांतरण को लेकर बड़ी खबर, योगी कैबिनेट ने लिया यह फैसला