यूपी में इस दिन मनाई जाएगी होली, सरकारी कर्मचारी को मिलेगी 4 दिन की छुट्टी !
.png)
उत्तर प्रदेश में होली की छुट्टी के लिए कई लोगों को कंफ्यूजन है। किसी को लग रहा है कि छुट्टी सिर्फ 1 दिन है तो कोई दो दिन की बात कर रहा है। ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि यूपी में होली के लिए कितने दिनों की छुट्टी है।
होली पर यूपी में छुट्टी पर कंफ्यूजन
2 नहीं पूरे 4 दिन है छुट्टी
13, 14 और 15 मार्च की छुट्टी के अलावा 16 मार्च को रविवार है। ऐसे में यूपी के लोगों को होली के मौके पर चार दिन की छुट्टी मिलेगी। होली कब है सरकार की ओर होली की दो सार्वजनिक छुट्टियां घोषित की गई हैं. 13 मार्च यानी गुरुवार को होलिका दहन के मौके पर सरकारी अवकाश घोषित है तो वहीं 14 मार्च यानी शुक्रवार को होली की परेवा का अवकाश योगी सरकार की ओऱ से घोषित किया गया है। तीसरा अवकाश कैसे मिलेगारू तीसरा अवकाश निर्बंधित अवकाश है. 15 मार्च को सरकार की ओऱ से निर्बंधित अवकाश घोषित किया गया है. यह अवकाश हर सरकारी कर्मचारी को सरकार की ओऱ से दिया जाता है. शर्त यह होती है कि अनुसूची में दी गई निर्बंधित छुट्टियों में से किन्हीं दो छुट्टियों को, जो वह लेना चाहे, साल भर में लेने की अनुमति दी जाती है. अगर कर्मचारी इस छुट्टी के लिए आवेदन करते हैं तो यह तीसरा अवकाश उन्हें निर्बंधित अवकाश के रूप में लेना पड़ेगा। दूसरी ओर होली के लिए लोगों अपने घरों के लिए लौटेंगे ऐसे में यात्रियों को कोई दिक्कत इसके संदर्भ में उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम और भारतीय रेलवे ने भी विभिन्न रूट्स पर बसों एवं ट्रेनों का इंतजाम किया है। बात यूपीएसआरटीसी की करें तो विभिन्न परिक्षेत्रों से अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा और कई बसें रिजर्व में रखी जाएंगी। ताकि यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी पर उन्हें तत्काल ऑपरेशनल किया जा सके। रेलवे ने भी यूपी के विभिन्न रूट्स पर स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी कर ली है। दिल्ली से गोरखपुर और लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य अंचलों के लिए स्पेशल रेल गाड़ियां होली के बाद तक चलेंगी।