योगी सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान, 5000 साल पुराने स्वरूप में लौटेगी गंगा नदी

योगी सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान, 5000 साल पुराने स्वरूप में लौटेगी गंगा नदी
Mathura News

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में बरसाने की होली के दौरान एक महत्वपूर्ण घोषणा कीण् उन्होंने कहा कि जैसे गंगा नदी को साफ करने का अभियान चलाया गया, वैसे ही अब यमुना नदी की सफाई के लिए एक बड़ा अभियान शुरू किया जाएगा।

गंगा की तरह यमुना अविरल निर्मल होगी 

उत्तर प्रदेश में मथुरा के बरसाना में अभी से होली का खुमार देखने को मिल रहा है। देशभर से राधारानी के दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु रंगों में रंगे नजर आ रहे हैं। इस बीच बरसाना के श्रीजी महल में श्रद्धालुओं ने होली खेली और होली के गीतों पर झूमते भी दिखाई दिए। इस मौके पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी बरसाना पहुंचे। उन्‍होंने इस मौके पर कहा कि अयोध्‍या सुंदर नगरी बन गई है। प्रयागराज सूर्य किरण की तरह चमक रहा है। अब मथुरा की बारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यमुना भी अब गंगा की तरह अविरल और निर्मल होगी। दिल्ली में रामभक्तों की सरकार के साथ अब यमुना नदी पांच हजार साल पुराने वैभव में लौटेगी। सीएम ने कहा कि काशी-अयोध्या के बाद ब्रज के विकास की बारी है। ब्रज के विकास के लिए पैसों की कोई कमी नहीं होने देंगे। मथुरा के साथ बरसाना, वृंदावन, गोकुल और बलदेव के विकास कार्यों में तेजी लायी जाएगी। इस साल देशभर में होली का पर्व 14 मार्च को मनाया जाएगाए लेकिन मथुरा और बरसाना पर होली का रंग अभी से चढ़ गया है। हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात के अलावा नेपाल से आए श्रद्धालुओं ने लड्डू गोपाल के साथ होली खेली। इस कार्यक्रम में शामिल होने आए योगी ने कहा कि महाकुंभ में भव्‍य आयोजन के बाद आज मैं होली की शुभकामनाएं देने और राधा रानी के चरणों में नमन करने बरसाना आया हूं। हमारी ब्रजभूमि भारत के सनातन धर्म की अगाध श्रद्धा की भूमि है। यह हमारा सौभाग्‍य है कि बाबा विश्‍वनाथ का धाम काशी, मर्यादा पुरुषोत्‍तम राम की जन्‍मभूमि अयोध्‍या और लीलाधारी श्रीकृष्‍ण की जन्‍मभूमि वृंदावन, मथुरा और बरसाना उत्‍तर प्रदेश में है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी, अयोध्या का कायाकल्प हुआ है। विंध्यवासिनी को संवारा गया है। अब बारी ब्रजभूमि की है। यहां विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। यहां का विकास होगा, पूरा होगा, विकास के हर कार्य यहां आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि महाकुंभ ने एकता के सूत्र में जोड़ने का जो संदेश दिया है, होली उसे और मजबूती प्रदान करती है। सनातन परंपरा के इस त्योहार को सद्भाव को एक-एक भारतीय तक पहुंचाने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें: यूपी में गोरखपुर से इस रूट पर एक्सप्रेस वे की मंजूरी, जाने लीजिए रूट

योगी का ऐलान, 5000 साल पुराने वैभव में लौटेगी

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने संतों का सम्मान किया और देश-दुनिया से आए लोगों को होली व रंगोत्सव की शुभकामनाएं उन्होंने कहा कि बरसाना ब्रह्मा, नंदगांव शिव और गोवर्धन वि जी का प्रतीक है। यह ब्रज भूमि हर सनातन धर्मावलंबी के लिए आशीर्वाद का केंद्र है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की ऐप पर सरकार सुरक्षा, विकास और समृद्धि की गारंटी है। होली के पढ़ें पावन अवसर पर ब्रज भूमि के विकास को नई गति मिलेगी। सीएम ने इससे पहले श्री लाडली जी महाराज के मंदिर में दर्शन पूजन कर प्रदेश के कल्याण की कामना की। बरसाना में शुक्रवार को लड्डू होली के साथ रंगोत्सव के शुभारंभपर राधाबिहारी इंटर कॉलेज में सभा संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे संतों की चिंता हुआ करती थी कि यमुना निर्मल होनी चाहिये। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दिल्ली में भी रामभक्तों की सरकार आ गयी है। अब ये मानकर चलिये कि यमुना भी मां गंगा की तरह अविरल और निर्मल होंगी। पांच हजार वर्ष पूर्व जैसे कृष्ण कन्हैया यमुना मैया की गोद में अपने ग्वाल वालों के साथ डुबकी लगाया करते थे, इसी तरह का दृश्य हमें देखने को मिलेगा और वह दिन अब दूर नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच हजार वर्षों से भारत की सनातन संस्कृति को एक नयी ऊर्जा के साथ ओतप्रोत करने वाली हमारी यह ब्रज भूमि, इसके रज-रज में कण-कण में श्री राधा व श्री कृष्ण के दर्शन सारे देशवासी, हर सनातनधर्मी करता है। इससे अभिभूत होता है, लोक मंगल की कामना करता है। ये मेरा सौभाग्य कि मुझे यहां बारबार आने का अवसर मिलता है। आज लड्डूमार होली है और कल विश्वप्रसिद्ध लठामार होली होनी है। योगी ने कहा कि कितना अद्भुत संगम है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 2014 में सत्ता में आने के बाद विरासत और विका को हमने महाकुंभ में भी देखा है, काशी में भी देखा है, अयो लेख में भी देखा है, विंध्यवासिनी में भी देखा है और आज हमें बरसाना में भी देखने को मिल रहा है। पहली बार होली का आनंद लेने वाले लोगों को रोपवे की सुविधा भी यहां प्राप्त है पढ़ें रही है। उन्होंने कहा कि विरासत के साथ विकास की परंपरा को मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार आगे बढ़ा रही है।

यह भी पढ़ें: महाराजगंज बाईपास से इस रूट पर होगा फोरलेन

On

ताजा खबरें

यूपी में होली पर सफर होगा महंगा, बसों का बढ़ा किराया
यूपी के इस जिले में 870 कर्मचारियों का रोका गया वेतन, जाने वजह
रविवार की 'पनौती' से बच पाएगी टीम इंडिया? फाइनल से पहले चौंकाने वाले आंकड़े!
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल: क्या भारत अजेय रहेगा या न्यूजीलैंड फिर करेगा उलटफेर?
यूपी के इन 6 जिलों में बनेंगे रिंग रोड, घंटो सफर होगा कम
यूपी के इन जिलों में खरीद लीजिए जमीन, अगले 5 सालों में कीमत हो जाएगी दोगुनी
यूपी में शिक्षामित्रों-अनुदेशकों की डबल होगी सैलरी! योगी सरकार बना रही प्लान?
यूपी के इस ज़िले में ट्रैफिक नियम में बदलाव
यूपी के इस जिले में सवा करोड़ रुपए से बनेगी बिजली लाइन, इन गाँव को मिलेगा फायदा
यूपी में इस हाईवे का होगा विस्तार, भूमि चिन्हित कर रहा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, दुकानों पर नंबर हुआ जारी