यूपी के इस जिले में सवा करोड़ रुपए से बनेगी बिजली लाइन, इन गाँव को मिलेगा फायदा

यूपी के इस जिले में सवा करोड़ रुपए से बनेगी बिजली लाइन, इन गाँव को मिलेगा फायदा
Electricity

उत्तर प्रदेश के जुड़े उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें बिजली की ट्रिपिंग व लो वोल्टेज की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। हमेशा ओवरलोड रहता था। कहीं न कहीं लाइन में तकनीकी खराबी आने से लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ता है। इसी को देखते हुए एक और उपकेंद्र बनाए जाने की स्वीकृति दी गई। निर्माण कार्य शुरू हुआ और प्रथम सप्ताह में यह तैयार हो गया। इसकी टेस्टिंग आदि हो चुकी है।

बिजली व्यवस्था, ब‍िजनेस प्‍लान तैयार

चिलचिलाती गर्मी में बिजली कटौती से राहत दिलाने के लिए बिजली विभाग ने नई कार्य योजना तैयार की हैए जिससे बिजली व्यवस्था में राहत मिलने की उम्मीद जगी है। जिले में बिजली उपभोक्ताओं को आपूर्ति के लिए तीन खंड़ों से बिजली सप्लाई की जा रही है। प्रचंड गर्मी शुरू होते ही बिजली व्यवस्था बेपटरी हो जाती है। कभी ट्रांसफार्मर फुंकने से तो कभी जर्जर तार टूटने से बिजली गुल हो जाती है। कई बार 12 घंटे से अधिक बिजली गुल होने पर उपभोक्ता सड़क जाम कर प्रदर्शन करते है। बिजली की समस्या को दूर करने के लिए विभाग ने बिजनेस प्लान के तहत कार्य योजना तैयार किया है। बिजली व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए बिजनेस प्लान के करोड़ रुपये की कार्य योजना तैयार की गई है। इसे शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलने के बाद कार्य को शुरू कराया जाएगा। इससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी। विद्युत आपूर्ति और बेहतर हो सकेगी अकबरपुर, टांडा और आलापुर के 13 बिजली घरों के दो लाख से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली की समस्याएं दूर होंगी। जर्जर तारों के स्थान पर नई लाइनें बिछाई जाएंगी। उपकेंद्रों पर रखे ट्रांसफार्मर खराब न हों, इसके लिए यार्ड परिसर में सुरक्षात्मक उपाय किए जाएंगे। पावर कॉरपोरेशन की ओर से एक करोड़ 28 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को मंजूरी के लिए भेजा गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही स्वीकृति भी मिल जाएगी। इसी तरह महरुआ में छह लाख 30 हजार से, मरैला में 7.10 हजार, बेवाना में 7.10 और जाफरगंज में 7.10 से यार्ड की सुरक्षा के कार्य कराए जाएंगे। ताकि पक्षी व अन्य कारणों से बिजली घर के मुख्य ट्रासंफार्मर में कोई दिक्कत न आए। आलापुर के दरगाह बिजली से नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा की शहरी आबादी को बिजली की आपूर्ति दी जा रही है। करीब 19 किलोमीटर की इस लाइन में 20 लाख रुपये से बिजली के सुधार कराए जाएंगे। वर्तमान में बिजली लाइन में कहीं न कहीं हर दिन फॉल्ट बनी रहती है। इसके चलते यहां के कुटीर उद्योगों के साथ ही 15 हजार बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ती है।

यह भी पढ़ें: यूपी के इन जिलों में खरीद लीजिए जमीन, अगले 5 सालों में कीमत हो जाएगी दोगुनी

बिजली कटौती ने उड़ाई नींद, भविष्य की योजना पर फोकस

विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने पश्चिमी यूपी के जिलों में बिजली विभाग के कमजोर सिस्टम को दुरुस्त करने का प्लान बना लिया है। ये प्लान पूरा होते ही यूपी की बिजली व्यवस्था और बेहतर हो जाएगी। इस प्लान को लेकर अफसरों के साथ मंथन किया और काम को तेजी से पूरा करने के निर्देश दे दिए। महरुआ बिजली घर की दो किलोमीटर लाइन जर्जर हो गई। इसके चलते आए दिन तार टूटकर गिर जाने से 15 गांव की बिजली गुल हो जाती है। छह लाख 15 हजार से तार बदलवाने के साथ ही अन्य खामियों को दूर कराया जाएगा। बरवा बैरमपुर से न्यू कटेहरी के बीच 15 किलोमीटर लाइन एक दशक पहले खींची गई थी। समय बीतने के साथ ही तार व अन्य उपकरण जर्जर हो चुके हैं। इसके चलते बिजली विभाग को 61 प्रतिशत लाइन नुकसान उठाना पड़ता है। केवल 40 प्रतिशत ही बिजली का बिल वसूल हो पा रहा है। इसे देखते हुए बिजली विभाग ने चार लाख 15 हजार रुपये से जर्जर लाइनों को ठीक कराया जाएगा। अकबरपुर उपकेंद्र से मरैला बिजली घर पर 15 किलोमीटर जर्जर तारों को हटाकर नई बिजली लाइन खींची जाएगी। वर्तमान में यहां बिजली के लटकते तारों की वजह से 25 गांवों बिजली आए दिन गुल रहती है। तार टूटने व फॉल्ट होने से लाइन लॉस होने से बिजली विभाग को राजस्व की भी हानि हो रही है। विभाग पांच लाख 10 हजार रुपये से इंटर पोलिंग का कार्य कराकर ग्रामीणों की इस समस्या से निजात दिलाएगा। हर क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सके, इसके लिए 13 बिजली घरों के जर्जर बिजली तारों को बदलवाने के खराब उपकरणों को बदलवाया जाएगा। इस बार भीषण गर्मी ने यूपी के जिलों में बिजली विभाग के कमजोर सिस्टम की पोल खोल दी। कई इलाके भीषण गर्मी में बिजली पानी को तरस गए, एक इलाके में कमजोर तार और ट्रांसफार्मर को सही करने में बिजली विभाग कामयाब होता था तो दूसरे इलाके की कमजोरी सामने आ जाती थी। नतीजा कई जिलों में कटौती से हाहाकार मचा रहा। भविष्य में ऐसा न हो इसलिए बिजली विभाग बिजनेस प्लान से पूरे सिस्टम को दुरुस्त करने पर पूरा फोकस कर रहा है।

यह भी पढ़ें: यूपी में होली पर सफर होगा महंगा, बसों का बढ़ा किराया

On

ताजा खबरें

सीएम योगी ने इस जिले को दी करोड़ रुपए की सौगात
ICC Champions Trophy 2025: 12 साल बाद भारत का धमाका! रोहित की टीम ने न्यूजीलैंड को रौंदा, चैंपियंस ट्रॉफी पर फिर से कब्जा!
यूपी में इन टोल प्लाजा पर टोल के बढ़े दाम! देखें नई दरें
यूपी में होली पर सफर होगा महंगा, बसों का बढ़ा किराया
यूपी के इस जिले में 870 कर्मचारियों का रोका गया वेतन, जाने वजह
रविवार की 'पनौती' से बच पाएगी टीम इंडिया? फाइनल से पहले चौंकाने वाले आंकड़े!
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल: क्या भारत अजेय रहेगा या न्यूजीलैंड फिर करेगा उलटफेर?
यूपी के इन 6 जिलों में बनेंगे रिंग रोड, घंटो सफर होगा कम
यूपी के इन जिलों में खरीद लीजिए जमीन, अगले 5 सालों में कीमत हो जाएगी दोगुनी
यूपी में शिक्षामित्रों-अनुदेशकों की डबल होगी सैलरी! योगी सरकार बना रही प्लान?